YouTube म्यूजिक ने लाइव लिरिक्स फीचर किया लॉन्च, एंड्रॉइड व आईओएस मिलेगी सुविधा

Youtube Music lyrics feature
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 26 2023 8:10PM

नाउ प्लेइंग में मौजूदा लिरिक्स टैब को एक नए डिजाइन और बडे़ टेक्स्ट के साथ अपग्रेड किया गया है। जिसमें बेहतर स्पेसिंग देखी गई है।

म्यूजिक लवर्स के लिए यूट्यूब म्यूजिक ग्लोबल लेव पर एंड्रॉयड और आईओएस पर लाइव लिरिक्स फीचर शुरू कर रहा है। लाइव लिरिक्स फीचर एप्पल म्यूजिक में पहले से ही उपलब्ध है और अब यूट्यूब म्यूजिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी ये फीचर मिलेगा। 

9 टू 5 गूगल कि रिपोर्ट के अनुसार, नाउ प्लेइंग में मौजूदा लिरिक्स टैब को एक नए डिजाइन और बडे़ टेक्स्ट के साथ अपग्रेड किया गया है। जिसमें बेहतर स्पेसिंग देखी गई है। जब गाना अगली लाइन पर जाएगा तो पेज रिफ्रेश हो जाएगा और आगे बढ़ भी जाएगा। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि बैकग्राउंड ब्लर कवर आर्ट का इस्तेमाल करता है और यूट्यूब म्यूजिक सॉन्ग शुरू होने से पहले ऑडियो को इंगित करने के लिए एक नोट का इस्तेमाल करता है। 

एंड्रॉइड और आईओएस के लिए यूट्यूब म्यूजिक पर लाइव लिरिक्स जारी होने की कई रिपोर्ट हैं। इस बीच गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने घोषणा की है कि वो एंड्रॉयड पर एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को म्यूजिक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़