Search
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं मोदी केंद्र में आने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे और लगातार तीन बार उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। इससे पहले वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में और उससे पहले आरएसएस के प्रचारक के रूप में कार्य कर चुके थे। मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा ने एक के बाद एक कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, झारखण्ड आदि प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम पर अनेकों उपलब्धियां हैं। उनकी अनेकों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं- उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना, किसान बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया आदि ने लाखों नागरिकों के भाग्य को बदला। यही नहीं जीएसटी का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करके संपूर्ण भारत को एक कर व्यवस्था के अंतर्गत लाया गया।