Travel Tips: दिसंबर में 10 हजार में घूमें ये 3 शानदार जगहें, बजट में मज़ेदार सफर का प्लान

Travel Tips
Creative Commons licenses

अब घूमना फिरना सिर्फ शौक नहीं बल्कि जिंदगी की भागदौड़ में अपने आप को फिर से फ्रेश करने का तरीका बनता जा रहा है। लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नहीं है कि वह हर महीने ट्रिप प्लान कर सकें। इसलिए कुछ लोग पहले पैसे इकट्ठे करते हैं और फिर घूमने का प्लान बनाते हैं।

आज के समय में लोगों के पास खुद के लिए समय नहीं होता है। काम का प्रेशर इतना अधिक होता है कि वह खुद को सुकून देने के लिए बाहर कहीं घूमने की योजना बनाते हैं। वहीं अब घूमना फिरना सिर्फ शौक नहीं बल्कि जिंदगी की भागदौड़ में अपने आप को फिर से फ्रेश करने का तरीका बनता जा रहा है। लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नहीं है कि वह हर महीने ट्रिप प्लान कर सकें। इसलिए कुछ लोग पहले पैसे इकट्ठे करते हैं और फिर घूमने का प्लान बनाते हैं। कम बजट में घूमने वाले लोगों के लिए 10,000 रुपए भी बहुत अधिक होते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके लिए कुछ ट्रैवल लिस्ट लेकर आए हैं। ऐसे में अगर आप भी इन जगहों पर जाने का प्लान बनाती हैं, तो आसानी से कम बजट में आराम से घूम सकेंगी।

कसौल

दिल्ली से पहले भुंतर और फिर कसोल की बस लें। सर्दियों में बर्फीली घाटियां और सुकून वाली जगहें ढूंढ रहे लोगों के लिए बेस्ट जगह है। फ्रेंड्स, परिवार और कपल्स के लिए यह अच्छी है। यहां आने के लिए रात में बस लें, जिससे होटल का एक दिन का किराया बच सके। आप गेस्ट हाउस या होमस्टे में रात गुजार सकते हैं। आप कम खर्चे के लिए लोकल ढाबों और स्टॉस से खाना खाएं। निकलने से पहले वॉटर बॉटल, स्नैक्स और पावर बैंक रखना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: Destination Wedding: शाही अंदाज़ में शादी का आइडिया, जैसलमेर का 'डेजर्ट पैलेस' दे रहा शानदार अनुभव, जानिए क्या है खास

नैनीताल

नैनीताल जाने के लिए आप दिल्ली से हल्द्वानी या काठगोदाम के लिए बस पकड़ें। इसके बाद नैनीताल पहुंचे। कपल्स के लिए नैनीताल एक परफेक्ट लोकेशन माना जाता है। हालांकि अगर आप बजट का ध्यान नहीं रखेंगी, तो अधिक खर्च हो सकता है। यहां का मौसम ठंडा होता है। नैनीताल में पहाड़, झीले, हरा-भरा वातावरण और शांत वातावरण इस जगह को खास बनाती हैं। आपको यहां पर बस से आना सस्ता पड़ेगा। आप नाइट बस लें, जिससे कि एक दिन का होटल का किराया बच सके। वहीं नैनी झील में बोटिंग कर सकती हैं। लेकिन प्रयास करें कि एक्टिविटी पर अधिक खर्च न करें। यहां के नजारे का और वातावरण का आनंद उठाएं। क्योंकि अलग-अलग एक्टिविटी पर अधिक खर्च हो सकता है।

ऋषिकेश

आप दिल्ली से ऋषिकेश के लिए सीधा बस पकड़ सकती हैं। आप 10 हजार के बजट में आराम से ऋषिकेश को एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि यहां पर भीड़ काफी होती है। एक रात के लिए 800-900 रुपए में होटल मिल जाएगा। वहीं जो लोग सस्ती में अच्छी जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां पर आप आरती, घाट और शाम को सुकून के लिए गंगा किनारे आराम से घूम सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़