Travel Tips: सितंबर में इन जगहों पर सेलिब्रेट करें वेडिंग एनिवर्सरी, पार्टनर के साथ बिता सकेंगे रोमांटिक पल

अगर आपकी भी वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली है और आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले और सुकून के बिताना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं।
शादी होने के बाद कपल्स की लाइफ काफी ज्यादा बिजी हो जाती है। नौकरी से लेकर घर और बच्चे संभालने की जिम्मेदारी कपल्स को अकेले समय बिताने का मौका नहीं देती है। यही वजह है कि शादी के बाद कपल्स के बीच में झगड़े बढ़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्ते की मिठास को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आपको छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढनी चाहिए। आप अपने पार्टनर के बर्थडे से लेकर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी जैसे मौके पर कपल्स घूमने का प्लान बना सकते हैं।
अगर आपकी भी वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली है और आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले और सुकून के बिताना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Camping Tips: मानसून कैंपिंग का उठाना है पूरा मजा तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगी परेशानी
स्पीति घाटी
अगर सितंबर महीने में आपकी भी वेडिंग एनिवर्सरी है और आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहती हैं, जहां पर कम भीड़ मिले। तो आप अपने पार्टनर के साथ स्पीति घाटी घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। ऊंचाई पर स्थित होने के कारण आपको यहां पर कम भीड़ देखने को मिलेगी। वहीं यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को लंबी और मुश्किल सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। हिमाचल प्रदेश के दूसरे टूरिस्ट स्पॉट के मुकाबले यहां पर आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी।
लद्दाख
वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए आप सितंबर में पार्टनर के साथ लद्दाख भी जा सकते हैं। इस दौरान आपको लद्दाख में अधिक भीड़ भी नहीं मिलेगी और दूरी पर होने के कारण सितंबर महीने में यहां पर कम लोग आते हैं। जनवरी से मार्च तक के महीने में आपको इन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। ऐसे में सितंबर महीने में कपल्स के लिए लद्दाख घूमना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अलेप्पी
बता दें कि कम भीड़ वाली जगहों में से अलेप्पी भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। सितंबर के महीने में यहां पर आप बैकवाटर्स में हाउसबोट का आनंद ले सकते हैं। मानसून के बाद की हरियाली और साफ पानी इस जगह को अधिक खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। ऐसे में वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए अलेप्पी एक बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।
अन्य न्यूज़












