Travel Tips: अक्टूबर में फैमिली संग सस्ती यात्रा का सुनहरा मौका, IRCTC ने लॉन्च किए शानदार टूर पैकेज

Travel Tips
Creative Commons licenses

टूर पैकेज में खाना, गाड़ी, होटल और घूमने की जगहों की गाइडेंस आदि सब कुछ शामिल होता है। इसलिए यात्रा के दौरान आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती और आप आराम से टूर एंजॉय कर सकते हैं। वहीं अक्टूबर का महीना ऑफ-सीजन और पीक-सीजन के बीच का समय माना जाता है।

अक्तूबर के महीने में घूमने के लिए टूर पैकेज लेना सही रहेगा या फिर खुद ट्रिप प्लान करना बेहतर होगा। अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल चल रहा है। तो आपको एक बार टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जरूर देखना चाहिए। बता दें कि टूर पैकेज में खाना, गाड़ी, होटल और घूमने की जगहों की गाइडेंस आदि सब कुछ शामिल होता है। इसलिए यात्रा के दौरान आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती और आप आराम से टूर एंजॉय कर सकते हैं। वहीं अक्टूबर का महीना ऑफ-सीजन और पीक-सीजन के बीच का समय माना जाता है। साथ ही टूर पैकेज का ऑप्शन लेने से आपको बजट में घूमने का अच्छा ऑप्शन मिल जाता है।

घूम आएं अहमदाबाद

मुंबई से अहमदाबाद के लिए टूर पैकेज की शुरूआत 01 अक्तूबर से हो गई है।

इस दौरान ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।

यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।

इस टूर पैकेज का नाम KEVADIA & HERITAGE AHMEDABAD है।

दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 27540 रुपए देने होंगे।

वहीं तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 22820 रुपए है।

बच्चों के लिए 21,405 रुपए पैकेज फीस है।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: अक्टूबर में बनाएं केरल का प्लान, पार्टनर संग इन शांत और खूबसूरत जगहों पर करें रोमांस

मुन्नार घूमने जाएं

कोची से 01 अक्तूबर से इस टूर पैकेज की शुरूआत हो रही है।

इस टूर पैकेज में आपको कोची, मुन्नार और थेकड्डी घुमाया जाएगा।

यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।

इस पैकेज में यात्रियों को कैब से यात्रा कराई जाएगी।

इस टूर पैकेज का नाम 'KERALA GODS OWN COUNTRY' है।

अकेले यात्रा करने पर आपको 31,982 रुपए देने होंगे।

वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 16,790 रुपए किराया देना होगा।

तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 12,985 रुपए देना होगा।

बच्चों के लिए पैकेज फीस 5,625 रुपए है।

भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

जम्मू/कटरा जाएं घूमने

इस टूर पैकेज की शुरूआत लखनऊ/शाहजहांपुर/सुल्तानपुर/वाराणसी/जौनपुर जंक्शन/मुरादाबाद से 02 अक्तूबर से हो रही है।

यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।

इस दौरान यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी।

इस टूर पैकेज का नाम 'MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI' है।

अकेले यात्रा करने पर आपको 16,460 रुपए रुपए देने होंगे।

वहीं दो लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 10,410 रुपए है।

वहीं तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 9,220 रुपए है।

बच्चों के लिए पैकेज फीस 7,590 रुपए है।

IRCTC के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद ही टिकट बुक करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़