Magh Mela 2026: प्रयागराज पहुंचने का सबसे सस्ता, आरामदायक और Fastest तरीका जानें, Plan करें Easy Trip

अगर आप भी पहली बार माघ मेला जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरूरी है कि आपको यात्रा की जानकारी हो। बता दें कि प्रयागराज देश के करीब सभी बड़े शहरों से रेल मार्ग से जुड़ा है। जोकि सस्ता होने के साथ सुविधाजनक भी होता है।
प्रयागराज में 03 जनवरी 2026 से माघ मेला शुरू होने जा रहा है। हर साल आयोजित होने वाले माघ मेला में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सगंम स्नान के लिए आते हैं। नए साल की शुरूआत के साथ की माघ मेला शुरू होने से लोगों के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार माघ मेला जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरूरी है कि आपको यात्रा की जानकारी हो। बता दें कि प्रयागराज देश के करीब सभी बड़े शहरों से रेल मार्ग से जुड़ा है। जोकि सस्ता होने के साथ सुविधाजनक भी होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि माघ मेला कैसे जाएं।
ऐसे जाएं माघ मेला
प्रयागराज में होने वाले माघ मेला जाने के लिए ट्रेन यात्रा सबसे किफायती और बेहतर ऑप्शन है। देश के कई बड़े शहरों से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेनों की सुविधा है। माघ मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। इस बार भी एक्स्ट्रा ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके। अगर आप भी माघ मेला जाने का प्लान कर रहे हैं, तो समय रहते आपको टिकट बुक करवा लेना चाहिए। क्योंकि इस दौरान टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ट्रेन से यात्रा करने का सबसे बड़ा फायदा कम किराया और आरामदायक सफर है। अगर आप कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो ट्रेन एक अच्छा ऑप्शन है।
ट्रेन का खर्च
ट्रेन से प्रयागराज जाने के लिए आप स्लीपर कोच का टिकट बुक कर सकते हैं, इसके लिए टिकट प्रति व्यक्ति 400 से 500 रुपए पड़ता है। 3AC कोच का किराया करीब 1,200 से 1,500 रुपए तक होगा। आप प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन तक के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन में यात्रा करने में भले ही थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन आप कम बजट में पहुंचने के लिए ट्रेन अच्छा और भरोसेमंद साधन है।
फ्लाइट से जाएं
अगर आप फ्लाइट से प्रयागराज जाने का प्लान कर रही हैं, तो इसमें आपको जो सबसे बड़ा फायदा होगा वह समय की बचत है। फ्लाइट में आप लंबा सफर सिर्फ 2-3 घंटे में पूरा कर सकते हैं। आप चाहें तो उसी दिन वापस भी आ सकते हैं। हालांकि फ्लाइट से जाने पर अधिक खर्च होगा। बस या ट्रेन के मुकाबले फ्लाइट की टिकट काफी महंगे होते हैं। लेकिन फ्लाइट से जाने पर आपका समय बचेगा और आप कई दर्शनीय जगहों पर भी घूम सकते हैं। फ्लाइट से प्रयागराज जाने पर एक टिकट का खर्च करीब 4,000 से 5,000 तक होगा।
बस या कार से जाएं
अगर आप ग्रुप में माघ मेला जाने का सोच रहे हैं, तो अपनी कार से यात्रा कर सकते हैं। कार से जाने पर आपको ट्रेन या फ्लाइट की अलग-अलग टिकट पर खर्च नहीं करना पड़ता है। वहीं अपनी गाड़ी होने पर आप अपनी सुविधा के हिसाब से सफर कर सकते हैं। लेकिन अकेले गाड़ी से जाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।
वहीं आप चाहें तो बस से भी यात्रा कर सकते हैं, यह एक किफायती ऑप्शन है। लेकिन ट्रैफिक की वजह से ज्यादा समय लग सकता है। बसों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह सुविधा मिल जाएगी। जब ट्रेन की टिकट न मिले, तो आप बस की टिकट बुक कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़












