Long Weekend: जून के लॉन्ग वीकेंड में गर्मी से बचने के लिए पहुंचे इन ठंडी जगहों पर, जमकर मचा सकेंगे धमाल

Long Weekend
Creative Commons licenses

जून के फर्स्ट वीक में 3 दिनों की लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं। हालांकि अगर आप ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेते हैं, तो आप 4 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आप इस लॉन्ग वीकेंड में हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और दक्षिण भारत से लेकर पूर्व भारत तक कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लॉन्ग वीकेंड में घूमने का मजा हर किसी को होता है। ऐसे में घूमने जाने के लिए लोग लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं। जिससे कि वह अपनी फैमिली, पार्टनर या दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने जा सकें। वहीं जून के पहले सप्ताह में लॉन्ग वीकेंड का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि जून के फर्स्ट वीक में 3 दिनों की लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं। हालांकि अगर आप ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेते हैं, तो 3 नहीं बल्कि 4 दिन घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आप इस लॉन्ग वीकेंड में हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और दक्षिण भारत से लेकर पूर्व भारत तक भारत की कई बेहतरीन और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जून लॉन्ग वीकेंड डेट्स

5 जून- गुरुवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं।

6 जून- शुक्रवार ईद उल-अजहा की छुट्टी

7 जून- शनिवार वीकेंड की छुट्टी

8 जून- रविवार वीकेंड की छुट्टी

इसे भी पढ़ें: Arunachal Pradesh Travel: कम बजट में IRCTC दे रहा अरुणाचल प्रदेश को करीब से एक्सप्लोर करने का मौका, जानिए ट्रिप से जुड़ी पूरी डिटेल्स

ऐसे में अगर आप जून महीने में सिर्फ 5 तारीख को छुट्टी लेते हैं, तो 5 से 8 यानी की 4 दिनों तक जून महीने के फर्स्ट वीक में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप 05 जून की छुट्टी नहीं भी लेते हैं, तो भी आप 3 दिन घूम सकते हैं।

जून लॉन्ग वीकेंड में घूमने की जगहें

जून साल का एक ऐसा महीना होता है, जब आप देश के कई राज्यों में गर्मी का तापमान आसमान छूने लगता है। जून में जब गर्मी अपने चरम पर होती है, तो कई लोग ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं।

नारकंडा

जून की छुट्टियों में आप शिमला से करीब 61 किमी दूर स्थित नारकंडा घूमने के लिए जा सकते हैं। हालांकि लोग हिमाचल में मनाली, शिमला और धर्मशाला जाते हैं। लेकिन इस बार आप नारकंडा जरूर एक्सप्लोर करें।

 

नारकंडा हिमाचल प्रदेश का एक फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां की हसीन वादियों में आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। 

धारचूला

उत्तराखंड के नैनीताल, ऋषिकेश या मसूरी में घूमकर बोर हो गए हैं, तो फिर जून की छुट्टियों में धारचूला की हसीन वादियों को एक्सप्लोर करने पहुंच जाना चाहिए। धारचूला उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। जून के महीने में अक्सर ठंड-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। इसके अलावा भी आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।

मुख्य आकर्षण

चिरकिला डैम

अस्कोट अभयारण्य

नारायण आश्रम

गंगटोक

वहीं अगर आप जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं। फिर तो आपको गंगटोक पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद गंगटोक नॉर्थ ईस्ट के टॉप डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। जून के महीने में यहां पर सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जून के महीने में यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है।

मुख्य आकर्षण

ताशी व्यू पॉइंट

त्सोमो झील

हनुमान टोक

इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर

देश में अन्य और कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। जहां पर आप जून के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे- कोणार्क, दक्षिण भारत में वायनाड और कुर्ग। इसके साथ हिमाचल प्रदेश में आप सांगला, रोहड़ू और उत्तराखंड में मुनस्यारी या चकराता पहुंच सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़