दिल्ली से शुरु हो रही है IRCTC के ये टूर पैकेज, कम बजट में घूम आए फैमिली और फ्रेड्स के साथ

IRCTC tour package
प्रतिरूप फोटो
unsplash

अगर आपको घूमने का शौक है और आप दिल्ली में रहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। दिल्ली- NCR में रहने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने टूर पैकेज निकाले है। यह टूर पैकेज एकदम बजट फ्रेंडली है, अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए सबसे बेहतर है।

इंडियन रेल हर साल टूर पैकेज लेकर आता है इन पैकेज के जरिए आप देश और विदेश का टूर कर सकते है। घूमने के शौकिन लोगों के लिए यह लेख काफी काम का है, क्योंकि भारतीय रेल ने टूर पैकेज की घोषणा की है। बता दें कि ट्रेवल का सारी तैयारियां भारतीय रेल द्वारा की जाती है। हालांकि इन पैकेज की शुरुआत अलग-अलग जगहों से होती है लेकिन इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है। वैसे किसी पैकेज की शुरुआत गुजरात से होती है या फिर मुंबई से होती है। अगर आप दिल्ली- NCR के रहने वाले है तो यह मौका बिलकुल आपके लिए है। भारतीय रेल द्वारा दिल्ली से स्पेशल कई सारे पैकेज शुरु हुए हैं, इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है।

श्री रामायण यात्रा

आयोध्या के रामलला के दर्शन करने वाले इच्छुक श्रद्धालु के लिए भारतीय रेल ने दिल्लीवासियों के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं।

- कहां-कहां घूम सकते हैं - इस पैकेज के जरिए आपको अयोध्या, भद्राचलम, बक्सर, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नागपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, श्रृंगवेरपुर, सीतामढ़ी, सीतामढ़ी और वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा। 

- यात्रा का समय- पैकेज की शुरुआत 17 मार्च से शुरु हो रही है। बता दें कि, यह पैकेज 17 रात और 18 दिन का है।

- पैकेज की कीमत- अगर आप अकेले ट्रेवल कर रहे हैं तो 3AC कोच में सफर करने वाले लोगों को 1,10,430 रुपेय देने होगे।

- अगर आप दो लोगों के साथ में यात्रा करेंगे तो प्रति व्यक्ति 96,575 रुपये चार्ज होगा।

अंडमान की यात्रा 

दिल्ली से अंडमान की यात्रा शुरु होगी पैकेज की शुरुआत 29 मार्च 2024 से होगी।

- यात्रा समय- इस पैकेज के जरिए आप 5 रात और 6 दिन तक अंडमान में घूम सकते हैं। 

- कहां-कहां घूम सकते हैं-नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड घूम सकते हैं। फ्लाइट के जरिए ट्रेवल करने का मौका मिलेगा।

- पैकेज का प्राइज- अकेले ट्रेवल करने पर 56,690 रुपये देने होंगे।

- दो लोगो के साथ सिर्फ 46,150 देनें होंगे।

दक्षिण भारत की यात्रा

अगर आप दक्षिण भारत के राज्यों में घूमना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए हैं।

- यात्रा समय-यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस पैकेज के जरिए आपको 26 फरवरी और 18 मार्च को घूमने का मौका मिलेगा। फ्लाइट से ट्रेवल करने को मिलेगा।

- पैकेज प्राइस- अकेले ट्रेवल करने पर 79,900 रुपये देने होंगे।

- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 61,800 रुपये देने होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़