धरती की ओर तेज रफ्तार से आ रही आफत, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश, पृथ्वी से टक्क्टर होने पर...

space galaxy
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । May 28 2025 2:26PM

यह अपोलो क्लास नियर अर्थ ओब्जेक्ट है। ये ऐसा क्लास होता है जिसमें ऐसे क्षुद्रग्रह होते हैं जिनकी कक्षाएं सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी की कक्षा से मेल खाती है। ऐसे में ऑर्बिटल विशेषता होने के कारण इन क्षुद्रग्रहों पर कड़ी नजर भी रखी जाती है। इन क्षुद्रग्रहों की ताकत इससे भी पता चलकी है कि ये कितना अधिक नुकसान होने का अंदेशा दे सकते है।

भारतीय समय के मुताबिक धरती के पास से सुबह 8.40 बजे एक क्षुद्रग्रह 28 मई 2025 को गुजरने वाला है। इस क्षुद्रग्रह की खासियत रही की ये 250 फीट यानी 76 मीटर चौड़ा रहा। आमतौर पर इतना बड़ा आकार अंतरिक्ष में होना काफी आम होता है।

जानकारी के मुताबिक यह अपोलो क्लास नियर अर्थ ओब्जेक्ट है। ये ऐसा क्लास होता है जिसमें ऐसे क्षुद्रग्रह होते हैं जिनकी कक्षाएं सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी की कक्षा से मेल खाती है। ऐसे में ऑर्बिटल विशेषता होने के कारण इन क्षुद्रग्रहों पर कड़ी नजर भी रखी जाती है। इन क्षुद्रग्रहों की ताकत इससे भी पता चलकी है कि ये कितना अधिक नुकसान होने का अंदेशा दे सकते है।

 

बता दें कि ये क्षुद्रग्रह लगभग 40,800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करने में सक्षम है। ये ऐसी गति होती है कि अगर ये क्षुद्रग्रह पृथ्वी की परिक्रमा कर ले तो ये एक घंटे से भी कम समय में अपना सफर पूरा कर सकता है। हालांकि वर्ष 2025 में आए इस क्षुद्रग्रह को खतरनाक क्षुद्रग्रह की श्रेणी में नहीं माना गया है। इस क्षुद्रग्रह का डायमीटर 460 फीट से कम का है, जिससे ये बहुत बड़े आकार का नहीं माना गया। हालांकि अगर ये किसी भी सूरत में पृथ्वी से टकरा जाता तो स्थिति बेहद विशानकारी हो सकती थी।

इस क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने पर विनाश भयानक होता। ये क्षुद्रग्रह अविश्वसनीय गति से चल रहा था। इससे इम्पैक्ट एनर्जी कुछ ऐसी होती कि कुछ परमाणु बम एक साथ विस्फोट हुए है। ये काफी कुछ नष्ट करने में सक्षम होता। अगर ये क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराता तो कई बड़े विस्फोट को अंजाम देता और ये जानमाल को नुकसान भी पहुंचाता। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़