Covid 19 को लेकर आई एक और भविष्यवाणी, जापान से आई डराने वाली चेतावनी ने उड़ाए होश

covid screening
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 10 2025 2:18PM

इन्होंने राजकुमारी डायना की मौत और कई महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की है, जिनमें 2011 का कोबे भूकंप और कोविड-19 महामारी भी शामिल हैं। अब भविष्यवक्ता ने एक खतरनाक वायरस के फिर से आने की चेतावनी दी है, जो 2020 की तरह ही गंभीर परिणाम ला सकता है, जिसमें लॉकडाउन, अस्पतालों में भीड़ और बड़ी संख्या में मौतें हुई थीं।

जापान के ग्राफिक नॉवेल राइटर ने वर्ष 2030 को लेकर नई भविष्यवाणी की है। ये भविष्यवाणी काफी चर्चा में आ गई है। लोग इसे लेकर काफी डरे हुए हैं और गंभीर हो गए है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले भी इस राइटर द्वारा कही गई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है। इस राइटर को जापान में लोग जापानी बाबा वंगा कहते है।

इनका नाम रियो तात्सुकी है और ये मंगा आर्टिस्ट है। मंगा कॉमिक्स होता है जिसमें ग्रिक नॉवल तैयार की जाती है। रिये ने विश्व की कुछ विनाशकारी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणियां की है। इन भविष्यवाणियों में कुछ भविष्यवाणियां ऐसी रही हैं जिससे काफी ख्याति मिली है।

इन्होंने राजकुमारी डायना की मौत और कई महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की है, जिनमें 2011 का कोबे भूकंप और कोविड-19 महामारी भी शामिल हैं। अब भविष्यवक्ता ने एक खतरनाक वायरस के फिर से आने की चेतावनी दी है, जो 2020 की तरह ही गंभीर परिणाम ला सकता है, जिसमें लॉकडाउन, अस्पतालों में भीड़ और बड़ी संख्या में मौतें हुई थीं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रियो ने 1999 में प्रकाशित मंगा बुक - द फ्यूचर एज आई सी इट ​​में 2020 में भविष्यवाणी की थी कि एक अज्ञात वायरस आएगा। कई लोगों ने कहा कि कोविड 19 के लिए ये भविष्यवाणी सटीक थी। हालांकि तात्सुकी का मानना है कि दुनिया अभी एक विनाशकारी वायरस से रुबरु होगी।

 

लौटेगा कोरोना

उन्होंने भविष्यवाणी की कि वर्ष 2030 में कोरोना की वापसी होगी। कोरोना पहले से भी अधिक विनाशकारी होगी। उन्होंने भविष्यवाणी में लिखा कि वायरस घातक स्थिति में आने से 10 वर्ष पहले भी अपना प्रकोप दिखाएगा। बता दें कि पहली बार तात्सुकी उस समय मशहूर हुई थी जब वर्ष 1999 में उनकी बुक द फ्यूचर आई सॉ में भविष्यवाणियां सच साबित हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्होंने नई किताब लिखी जिसमें आने वाली भविष्यवाणियों की चर्चा की गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़