Donald Trump के कड़े फैसलों के कारण TikTok Star Khaby Lame पर हुआ असर, अब छोड़ना पड़ गया America

Khaby lame
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jun 11 2025 11:06AM

लास वेगास में वीजा अवधि से ज्यादा रुकने पर अमेरिका के इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने खाबी को हिरासत में लिया। खाबी लेम मूल रूप से सेनेगल में जन्में है और इटली के नागरिक है। खाबी का पूरा नाम सेरिंगे खाबाने लेम है, जो अमेरिका में थे। खाबी लेम को अधिकारियों ने शुक्रवार को हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया।

दुनिया भर में लोगों को अपने रिएक्शन वीडियो से हंसाने वाले टिकटॉक स्टार खाबी लेम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। टिकटॉक स्टार खाबी लेम को अब अमेरिका छोड़ना पड़ रहा है। खाबी लेम के अमेरिका छोड़ने के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों को कारण बताया गया है। 

जानकारी के मुताबिक लास वेगास में वीजा अवधि से ज्यादा रुकने पर अमेरिका के इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने खाबी को हिरासत में लिया। खाबी लेम मूल रूप से सेनेगल में जन्में है और इटली के नागरिक है। खाबी का पूरा नाम सेरिंगे खाबाने लेम है, जो अमेरिका में थे। खाबी लेम को अधिकारियों ने शुक्रवार को हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया। खाबी लेम 30 अप्रैल को अमेरिका गए थे। हालांकि अब आरोप लगा है कि उन्होंने वीजा शर्तों का उल्लंघन किया है।

हालांकि आईसीई ने खाबी को स्वेच्छा से अमेरिका से जाने की अनुमति दी है। इससे उनके खिलाफ औपचारिक निर्वासन का आदेश जारी नहीं हुआ है। इसका लाभ हुआ कि भविष्य में वो फिर से अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि अब तक 25 वर्षीय खाबी लेम ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि अमेरिका ऐसे समय पहुंचा जब डॉनाल्ड ट्रम्प के आदेश के बाद इमिग्रेशन नियमों को सख्ती से लागू किया गया है। 

खाबी लेम के बारे में बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने वीडियो बनाए थे। इस दौरान उनकी वीडियो बेहद मशहूर हुई थी। इसमें बिना बोले वो लाइफ हैक्स को मजाक में पेश करते थे और उनपर बोले बिना ही फीडबैक देते थे। टिकटॉक पर खाबी लेम के 162 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़