कैनबरा के सीएम ने केजरीवाल से मुलाकात कर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर की चर्चा

canberra-cm-meets-kejriwal-to-discuss-education-and-health-issues
[email protected] । Sep 2 2019 4:51PM

भारतीय मानकों के अनुसार कैनबरा बहुत छोटा शहर है। यह ऑस्ट्रेलिया का छठा सबसे बड़ा शहर है और कई क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व के रूप में उभर रहा है खासतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अभी स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सार्थक चर्चा की।’’

नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मुख्यमंत्री एंड्रयू बार ने सोमवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र प्रमुख थे। दोनों राष्ट्रीय राजधानियों में संभावित साझेदारी पर चर्चा के लिए कैनबरा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के दौरे पर है। इसमें बार के साथ कैनबरा विश्वविद्यालय और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय की कैनबरा इकाई के प्रतिनिधि शामिल हैं।

यह बैठक दिल्ली सचिवालय में हुई। बैठक के बाद बार ने से कहा, ‘‘ दोनों शहर राजधानी हैं और इनमें कई समानताएं हैं। भारतीय मानकों के अनुसार कैनबरा बहुत छोटा शहर है। यह ऑस्ट्रेलिया का छठा सबसे बड़ा शहर है और कई क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व के रूप में उभर रहा है खासतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अभी स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सार्थक चर्चा की।’’ इस मिशन के जरिये दोनों राष्ट्रीय राजधानियों में संपर्क बढ़ाने और भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़