ठंडी बीयर के शौकीनों के लिए बुरी खबर!

for-the-cold-beer-amateurs-bad-news
[email protected] । Apr 26 2019 4:20PM

इससे संबंधित विधेयक में मेक्सिको में नशे की लत पर किये गये एक अध्ययन का हवाला दिया गया है, जिसमें मेक्सिको सिटी के बारे में बताया गया था कि यहां ‘‘युवाओं द्वारा शराब की खपत की दर सबसे ज्यादा है।’’ पाज कांग्रेस की सदस्य हैं।

मेक्सिको सिटी। मैक्सिको की एक स्थानीय सांसद ने शराब की खपत पर अंकुश लगाने के लिए ठंडी बीयर की बिक्री को सीमित करने संबंधी प्रस्ताव दिया है, जिसका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर की वामपंथी झुकाव वाली मोरेना पार्टी की सदस्य मारिया डी लूर्डेस पाज ने कहा, ‘‘अगर बीयर को फ्रिज में नहीं रखा जाएगा, तो ग्राहक उसे घर ले जाने के लिए मजबूर होगा । इससे लोग बीयर को घर ले जाकर पहले ठंडा करेंगे और उसके बाद घर पर ही बैठकर पीएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: अखिलेश-मायावती की रैली में घुसे सांड का तांडव, सपा ने साधा भाजपा पर निशाना

इससे संबंधित विधेयक में मेक्सिको में नशे की लत पर किये गये एक अध्ययन का हवाला दिया गया है, जिसमें मेक्सिको सिटी के बारे में बताया गया था कि यहां ‘‘युवाओं द्वारा शराब की खपत की दर सबसे ज्यादा है।’’ पाज कांग्रेस की सदस्य हैं।

इसे भी पढ़ें: जब-जब जरूरत पड़ी है, देश को गठबंधन ने मजबूत प्रधानमंत्री दिए: अखिलेश

शराब पीने वाले अधिकांश युवा, दोस्तों के साथ बाहर जाकर शराब खरीदते हैं, जो इस बड़े शहर की कई छोटी दुकानों में से किसी एक में जाते हैं और फ्रीज में रखी गई ठंडी बीयर का मजा लेते हैं। विधेयक में अल्कोहल से संबंधित पेय पदार्थों को रेफ्रिजरेटर के बाहर कमरे के तापमान पर रखने की बात कही गयी है। हालांकि यहां के स्थानीय लोग इस प्रस्ताव का मजाक उड़ा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़