अखिलेश-मायावती की रैली में घुसे सांड का तांडव, सपा ने साधा भाजपा पर निशाना

akhilesh-mayawati-s-rally-hit-the-sand-the-samajwadi-party
[email protected] । Apr 26 2019 10:27AM

उन्होंने कहा, कल रैली में एक साँड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला। जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ।

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा।अखिलेश ने ट्वीट किया,‘‘आजकल आप देख रहे हैं कि किस तरह आवारा साँड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?’’अखिलेश ने रैली में अचानक एक सांड के आ जाने का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा,  कल रैली में एक साँड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला। जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ। 

उन्होंने एक अन्य टवीट में कहा,  21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था लेकिन पिछले दो सालों में जनता पांच करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है। अखिलेश ने कहा,  अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है तो ग़रीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा, यह बस वही जानते होंगे। 

इसे भी पढ़ें: हमें प्रचार मंत्री नहीं, प्रधानमंत्री चाहिए : अखिलेश यादव

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़