करवा चौथ पर उपहार नहीं बल्कि अपने पार्टनर से करें यह वादा

give-these-promises-to-your-spouse-on-karwa-chauth-in-hindi
मिताली जैन । Oct 16 2019 11:38AM

एक पत्नी की कई छोटी−छोटी जरूरतें होती हैं, जिसे अक्सर महिला मुंह से नहीं कहती। सिर्फ बाजार से सामान लाकर देना या स्त्री का खर्चा उठाना ही उसका ख्याल रखना नहीं है। एक महिला चाहती है कि जब वह बीमार हो तो उसका पति उसका ख्याल रखें या फिर अगर वह कोई फैसला ले तो उसका पति उसके साथ खड़ा हो।

करवा चौथ का व्रत आते ही बाजार सज जाते हैं। इस खास अवसर पर हर पति−पत्नी अपने पार्टनर को कोई न कोई उपहार देना चाहते हैं। आपने भी इस बार के लिए कोई न कोई उपहार सोच लिया होगा, लेकिन जरूरी नहीं है कि आप बाजार से लाकर ही कोई उपहार अपने पार्टनर को दें। इस तरह के उपहार सिर्फ कुछ पल के लिए आपके पार्टनर को खुशी देते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा दिया गया उपहार आपके लाइफ पार्टनर को जीवनभर खुशी दे तो आप उन्हें कोई सामान लाकर देने की बजाय कुछ वादे करें और उन वादों को पूरे दिल से निभाएं भी। तो चलिए जानते हैं उन वादों के बारे में, जो आपके रिश्ते को अटूट बनाते हैं−

करेंगे सम्मान

एक स्त्री के लिए उसके पति के प्यार के साथ−साथ सम्मान भी चाहिए होता है, लेकिन अगर पति को अपनी पत्नी से किसी तरह की शिकायत होती है तो वह दूसरों के सामने ही उसे जाहिर कर देते हैं, जिससे पत्नी को काफी बुरा लगता है। इसलिए इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी से वादा कीजिए कि आप उनका हमेशा सम्मान करेंगे और अगर आपको उनसे किसी तरह की शिकायत होगी भी तो उसे अकेले में ही कहेंगे, सबके सामने नहीं। आपको शायद अहसास न हो लेकिन आपका यह छोटा सा कदम आपके रिश्ते को पहले से कितना बेहतर बना देगा।

इसे भी पढ़ें: वर्किंग हैं तो कुछ इस तरह रखें करवा चौथ व्रत

जरूरतों का ख्याल

एक पत्नी की कई छोटी−छोटी जरूरतें होती हैं, जिसे अक्सर महिला मुंह से नहीं कहती। सिर्फ बाजार से सामान लाकर देना या स्त्री का खर्चा उठाना ही उसका ख्याल रखना नहीं है। एक महिला चाहती है कि जब वह बीमार हो तो उसका पति उसका ख्याल रखें या फिर अगर वह कोई फैसला ले तो उसका पति उसके साथ खड़ा हो। इस तरह आप उसकी छोटी−छोटी खुशियों व जरूरतों का ख्याल रखने का वादा करके अपने रिश्ते को खुशनुमा बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर खिलेगा चांद सा चेहरा, बस कुछ इस तरह करें मेकअप

दृष्टिकोण को समझना

वैवाहिक रिश्ते में सबसे अधिक परेशानियां तभी उत्पन्न होती हैं, जब पति−पत्नी दोनों ही हमेशा खुद को सही साबित करने में लगे रहते हैं और सामने वाले व्यक्ति के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास भी नहीं करते। हो सकता है कि आप सही हों, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आपका पार्टनर गलत है। इसलिए आप उनसे वादा करें कि जब भी आपके बीच में किसी बात को लेकर मतभेद होगा तो आप अपने पार्टनर के दृष्टिकोण को सुनेंगे और समझेंगे भी।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़