Relationship Advice: पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं खुशहाल जीवन तो एक-दूसरे को दें थोड़ा 'Personal Space'

Couple Holding Hands
Unsplash
एकता । May 29 2022 2:25PM

आपका पार्टनर भले ही आपसे बहुत प्यार करता हो और अपनी हर अच्छी-बुरी बात बताता हो लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है कि उन्हें भी अपनी जिंदगी में थोड़ा पर्सनल स्पेस चाहिए और हर समय वह अपनी जिंदगी में आपका दखल बर्दास्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए जिम्मेदार व्यक्ति की तरह आपको यह बात समझनी चाहिए।

पति-पत्नी का या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का, रिश्ता चाहें कोई भी हो हर किसी को अपनी जिंदगी में पर्सनल स्पेस चाहिए होता है। ज्यादातर कपल इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं और हर समय एक दूसरे की जिंदगी में दखल देते रहते हैं। एक दूसरे को पर्सनल स्पेस नहीं देने की वजह से रिश्तों में लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। आपका पार्टनर भले ही आपसे बहुत प्यार करता हो और अपनी हर अच्छी-बुरी बात बताता हो लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है कि उन्हें भी अपनी जिंदगी में थोड़ा पर्सनल स्पेस चाहिए और हर समय वह अपनी जिंदगी में आपका दखल बर्दास्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए जिम्मेदार व्यक्ति की तरह आपको यह बात समझनी चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि रिश्ते में कपल को एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस कब देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पार्टनर के साथ संबंध बनाते वक्त पुरुष करते हैं ये आम गलितयाँ, इन टिप्स की मदद से करें सुधार

पार्टनर को खुद के लिए समय दें- हर किसी को अपने लिए समय चाहिए होता है ताकि वह अपने दिमाग को शांत कर सकें। हर समय आपके दखल से आपका पार्टनर चिड़चिड़ा हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि हर समय अपने पार्टनर से बात करने की बजाय दिन में दो तीन घंटे उन्हें अकेला छोड़ दें। इससे उन्हें शांत रहने में मदद मिलेगी और आपके रिश्ते में भी मिठास आएँगी।

इसे भी पढ़ें: Love in the Air! ऑटोपायलट मोड में उड़ रहा था विमान और पायलट महिला सहकर्मी के साथ संबंध बनाने में था मगन

पार्टनर को ऑफिस में स्पेस दें- अपने सुना होगा कि पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगियों को अलग-अलग रखना चाहिए। ऑफिस हर किसी के जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। काम करने वाले ज्यादातर व्यक्तियों का ऑफिस में अपना एक ग्रुप होता है। अगर अपने पार्टनर की भी ऑफिस में बातचीत अच्छी है तो उनके इस स्पेस में भी दखल देने से बचें। पार्टनर से ऑफिस के बारे में ज्यादा सवाल-जवाब करना आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Relationship Tips: पार्टनर के साथ पहली बार अंतरंग होते समय पुरुषों के दिमाग में आते हैं ये ख्याल, जानकर हैरान रह जाएँगी आप

पार्टनर को दोस्तों के साथ स्पेस दें- हर किसी का अपना एक फ्रेंड ग्रुप होता है। ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के फ्रेंड ग्रुप में हमेशा ही दखल देते रहते है क्योंकि उन्हें उनके महिला/पुरुष दोस्तों से दिक्कत होती है। पार्टनर के फ्रेंड ग्रुप में आपके ज्यादा दखल देने से आप दोनों के रिश्ते बिगड़ सकते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लें।

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ संबंध बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

पार्टनर को परिवार वालों के साथ स्पेस दें- अगर आपका पार्टनर अपनी फैमिली के साथ है तो उन्हें उनके साथ समय बिताने दें। अगर आप इस दौरान अपने पार्टनर को बार-बार फ़ोन करके परेशान करते हैं तो यह चीज समझ लें कि उनकी जिंदगी में और भी रिश्ते हैं जिन्हें उन्हें निभाना है। आप उनकी हर खुशी पूरी नहीं कर सकते और हर ख़ुशी का हिस्सा नहीं बन सकते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़