500 के नोट से जुड़ी ये जरूरी खबर जान ले, वरना आप भी खा सकते हैं धोखा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस तरह के 500 रुपये के दोनों ही नोट मान्य है। आप इस तरह की किसी भी फेक खबर को न माने। पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है।
8 नवंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया गया था। 2016 में की गई नोटबंदी के बाद दावा किया गया था कि, इससे आतंकवाद और काले धन पर लगाम लगेगी। लेकिन नोटबंदी कितनी सफल या विफल रही यह आप आरबीआई की रिपोर्ट से जान सकते हैं। बहरहाल नोटबंदी के बाद पुराने नोट बंद हो गए, और नए 500 और 2000 के नोट प्रचलन में आए। अब इसी नए 500 के नोट को लेकर एक जरूरी जानकारी सामने आ रही है।
केंद्र सरकार की ओर से की गई नोटबंदी के बाद करेंसी को लेकर हर तरह की अफवाह सामने आ रही है। आज हम आपको 500 रुपये कि नोट को लेकर एक जरूरी सूचना देने जा रहे हैं। दरअसल 500 रुपये की नोट को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें 500 के नोटों को लेकर उनकी वैधता के बारे में बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने बताया जा रहा है कि, कौन सी तरह के 500 रुपये के नोट मान्य है। आइए आपको बताते हैं कि, इस वायरल वीडियो में किस तरह का दावा हो रहा है।
पीआईबी द्वारा किया गया फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें 500 रुपये के दो नोटों के अंतर के बारे में बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक नोट को असली और दूसरे नोट को नकली बताया जा रहा है, इस बारे में पीआईबी की ओर से फैक्ट चेक भी किया गया है। इसमें इसकी सच्चाई के बारे में बताया गया है। पीआईबी की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है कि, वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि, 500 का कोई ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न हो, अगर यह हरी पट्टी गांधी जी के तस्वीर के पास हो तो 500 का नोट नहीं लेना चाहिए।
वीडियो है फेक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस तरह के 500 रुपये के दोनों ही नोट मान्य है। आप इस तरह की किसी भी फेक खबर को न माने। पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर कोई इस तरह की फेक खबर आपके पास भी आती है तो आज भी पीआईबी से उसका फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसके लिए आपको https:factcheck.pib. gov. in पर जाना होगा, या फिर आप 8799711259 या एक ईमेल [email protected] पर भी वीडियो भेज सकते हैं।
अन्य न्यूज़












