पत्नी से झगड़े बाद छोड़ दिया घर, 14 साल से एयरपोर्ट को बना रखा है ठिकाना

Left home after quarrel with wife

व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर ही घर से लाए इलेक्ट्रिक कुकर की मदद से अपना छोटा सा किचन भी बना रखा है। उसने बताया कि उसे काम से निकाल दिया गया था, और उसे हर महीने 1000 युआन की सरकारी सब्सिडी मिलती मिलती है उसी से उसका खर्च चलता है।

आप जब कभी एयरपोर्ट पर गए होंगे तो आपने भी फ्लाइट का वेट किया होगा। एयरपोर्ट पर आपने कई तरह के लोग देखे होंगे। कुछ मुसाफिर अपनी पहली यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आते हैं तो कई यात्री खाते-पीते शॉपिंग करते हुए दिखते हैं। जबकि कुछ यात्रियों को इतनी जल्दी होती है कि वह बस फ्लाइट में बैठकर अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई व्यक्ति एयरपोर्ट पर ही रह रहा हो। नहीं सुना तो चलिए हम आपको बताते हैं।

एक चाइनीज व्यक्ति है जो पिछले 14 साल से बीजिंग एयरपोर्ट पर रह रहा है। इस व्यक्ति का नाम Wai jianguo है। वह बीजिंग का रहनेवाला है। साल 2008 में अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसने घर छोड़ दिया था। अपने परिवार से दूर रहना चाहता था, और इसीलिए बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट रहा है। इस एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल हैं, टर्मिनल 2 उस व्यक्ति का ठिकाना है।

 Wai jianguo को एयरपोर्ट पर रहना बहुत रास आ रहा है। वह कहता है मैं यहां अपनी मर्जी से रह सकता हूं खा पी सकता हूं। उसने चाइना डेली से कहा मैं घर वापस नहीं जाऊंगा, क्योंकि मुझे वहां कोई आजादी नहीं मिलती है। मेरा परिवार कहता है कि अगर मुझे उनके साथ घर में रहना है तो मुझे सिगरेट और शराब छोड़नी होगी। अगर मैं सिगरेट और शराब नहीं छोड़ता तो मुझे  हर महीने मिलने वाला 1 हजार युआन (करीब 12 हजार रूपये) का सरकारी भत्ता उन्हें देना होगा। आपको बता दें व्यक्ति का घर एयरपोर्ट से करीब 19 किलोमीटर की दूरी पर है।

व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर ही घर से लाए इलेक्ट्रिक कुकर की मदद से अपना छोटा सा किचन भी बना रखा है। उसने बताया कि उसे काम से निकाल दिया गया था, और उसे हर महीने 1000 युआन की सरकारी सब्सिडी मिलती मिलती है उसी से उसका खर्च चलता है।

Wei Jainguo एयरपोर्ट पर आने वाले किसी भी यात्री को परेशान नहीं करता है, इसलिए एयरपोर्ट के कर्मचारी उसे वहां से नहीं हटा रहे। अपने स्लीपिंग बैग और कुछ सामान के साथ वह पिछले 14 सालों से बीजिंग एयरपोर्ट पर रह रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़