Teddy Day 2025: 10 फरवरी को मनाया जा रहा टेडी डे, पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट कर दिन को बनाएं खास

हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है। इस दिन लोग अपने पार्टनर, दोस्त या फिर किसी खास को टेडी बियर गिफ्ट कर अपने प्यार और फीलिंग्स का इजहार करते हैं।
हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। यह दिन वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है। इस दिन लोग अपने पार्टनर, दोस्त या फिर किसी खास को टेडी बियर गिफ्ट कर अपने प्यार और फीलिंग्स का इजहार करते हैं। यह दिन सिर्फ खिलौना देने का दिन नहीं बल्कि प्यार, अपनापन और यादों को संजोने का खूबसूरत मौका है। एक प्यारा सा टेडी आपके रिश्ते में खुशियों की मिठास और नयापन घोल सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि टेडी डे क्यों मनाया जाता है और इस दिन टेडी बियर गिफ्ट करने की क्या वजह होती है।
टेडी बियर का इतिहास
दरअसल टेडी बियर का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था। साल 1902 में राष्ट्रपति थियोडोर ने एक घायल भालू का शिकार करने से इंकार कर दिया था। इस घटना से प्रेरित होकर एक खिलौना निर्माता ने भालू जैसे दिखने वाला एक सॉफ्ट टॉय बनाया। इसका नाम टेडी बियर रखा, जोकि काफी लोकप्रिय हुआ।
क्यों मनाया जाता है ये दिन
यह दिन प्यार, अपनापन और बचपन की मासूमियत को दर्शाने का काम करता है। टेडी डे का दिन खुशी बढ़ाने, रिश्तों में गर्मजोशी लाने और तनाव को कम करने का काम करता है। इस दिन को कपल्स प्यार और केयर वाला दिन मानते हैं। साथ ही इस दिन तोहफा देकर अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं। टेडी बियर सिर्फ प्रेमी या प्रेमिका को ही नहीं बल्कि आप अपनो दोस्तों को भी दे सकते हैं।
ऐसे बनाएं टेडी डे को खास
आप अपने पार्टनर या फिर दोस्त को उनकी पसंद के हिसाब से टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं।
आप चाहें तो कस्टमाइज्ड टेडी बियर तोहफे में दे सकते हैं और इस पर कोई प्यार भरा मैसेज लिख सकते हैं।
आप अपने पार्टनर को एक रोमांटिक नोट या चॉकलेट देकर सरप्राइज कर सकते हैं।
आप अपने पार्टनर के साथ कोई टेडी बियर थीम डेट प्लान करें।
अन्य न्यूज़