Unlock-4 के 16वें दिन स्वस्थ मरीजों की संख्या इलाजरत मरीजों से चार गुना अधिक

coronavirus

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गुप्ता ने ट्वीट किया, ''लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना की जांच कराई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।”

देश में बुधवार को कोविड-19 के 82,961 मरीज स्वस्थ हुए और यह एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इनमें से करीब एक चौथाई केवल महाराष्ट्र से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह प्रदर्शित होता है। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमित मरीजों के एक दिन में स्वस्थ होने की यह सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, अब तक इस रोग से उबर चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 39.5 लाख के करीब पहुंच गई और स्वस्थ होने की दर 78.53 प्रतिशत हो गई है। बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये अपने आंकड़ों में मंत्रालय ने कहा कि कुल इलाजरत मरीज 9,95,933 (या कुल मामलों के 19.84 प्रतिशत) हैं, जबकि इस रोग से उबर चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 39,42,360 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में स्वस्थ हुए 82,961 मरीजों में करीब 59 प्रतिशत पांच राज्यों से हैं, जिनमें 23.41 प्रतिशत (स्वस्थ हुए 19,423 मरीज) महाराष्ट्र से हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश (9,628), कर्नाटक (7,406), उत्तर प्रदेश (6,680) तथा तमिलनाडु से (5,735) मरीज हैं, जो कुल 35.5 प्रतिशत हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 82,961 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली तथा घर पर पृथक रहने से भी मुक्ति मिल गई। मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या इलाजरत मरीजों से चार गुना अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ होने की सात दिन की औसत में निरंतर वृद्धि देखी गई है। मंत्रालय ने इस बात का जिक्र किया कि देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ होने की दर 70 प्रतिशत से अधिक है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘कुल इलाजरत मरीजों के करीब 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में हैं।’’ भारत में कोविड-19 के 90,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई। देश में केवल 11 दिन के अंदर कोविड-19 के मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के आंकड़े को पार कर गये। वहीं, पिछले 24 घंटे में रिकार्ड संख्या में 1,290 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 82,066 हो गई।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2462 नए मामले

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2462 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 95,515 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,844 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल में पांच, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल एवं राजगढ़ में दो-दो और खरगोन, मुरैना, सागर, धार, नरसिंहपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 473 मौतें इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 339, उज्जैन में 84, सागर में 76, जबलपुर में 116, ग्वालियर में 91, खंडवा में 28, रतलाम 31, विदिशा में 27, बैतूल में 29, नीमच में 27 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 393 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 256, ग्वालियर में 226, जबलपुर में 124, नरसिंहपुर में 85 एवं खरगोन में 82 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 95,515 संक्रमितों में से अब तक 71,535 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 22,136 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 1922 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 7,448 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

तिरुपति के सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद का निधन

तिरुपति से लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद का बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज चेन्नई के एक अस्पताल में चल रहा था। परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के 65 वर्षीय सांसद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे। तीन सप्ताह पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, उप मुख्यमंत्री के. नारायण स्वामी, उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी और चित्तूर जिले के कई विधायकों ने प्रसाद की मौत पर दुख व्यक्त किया है। वह अविभाजित आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके थे।

गुजरात में कोविड-19 के 1,364 नए मामले

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,17,709 हो गई है जबकि रिकॉर्ड 1,447 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 3,259 हो गई है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक दिन में सबसे अधिक 1,447 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिसके बाद ठीक होकर छुट्टी पा चुके लोगों की कुल संख्या 98,156 हो गई है। राज्य में अब भी 16,294 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

13.85 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया गया

सरकार ने बताया कि 11 सितंबर तक 13.85 लाख भारतीयों को ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत विदेशों से स्वदेश लाया गया है। लोकसभा में डॉ. उमेश जाधव, मनोज कोटक, मोहनभाई कुंडारिया, अजय मिश्र टेनी और मोहम्मद फैजल के प्रश्नों के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि हमारे मिशन दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों के साथ नियमित सम्पर्क में हैं और अनुरोध करने पर उनके भारत लौटने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भारतीय लौटना चाहते हैं, वे वंदे भारत मिशन के अंतर्गत संबंधित एयरलाइन्स से सीधे टिकट बुक करा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि 11 सितंबर तक 13,85,670 भारतीयों को ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत विदेशों से स्वदेश लाया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के दौरान 2 करोड़ श्रमिकों को 5,000 करोड़ रुपए की राहत दी गई: संतोष गंगवार

उत्तराखंड में 1540 नये मामले सामने आये

उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 के 1540 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35947 हो गई। वहीं नौ और मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के सबसे अधिक 429 नये मामले देहरादून जिले में सामने आये जबकि हरिद्वार जिले में 363, उधमसिंह नगर जिले में 246, नैनीताल में 118 और अल्मोडा में 97 मरीज सामने आए। विभाग के अनुसार बुधवार को संक्रमण से प्रदेश में नौ और मरीजों की मौत हो गई। इसमें से सात मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि दो मरीजों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 447 हो चुकी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 24277 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 11068 है। प्रदेश में कोविड-19 के 155 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

अगले शनिवार, रविवार को नागपुर में जनता कर्फ्यू

कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर नागपुर शहर में इस महीने के शेष दो हफ्तों के दौरान शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। नागपुर महानगरपालिका के मेयर संदीप जोशी ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्फ्यू को बढ़ाने के बारे में 30 सितंबर के बाद फैसला किया जाएगा।’’ उन्होंने महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी, पार्षदों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद यह कहा। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि नागपुर जिले में बुधवार को कोविड-19 के 2,052 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 57,482 हो गई।

हिमाचल प्रदेश में संख्या बढ़कर 10,412

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 10,412 हो गई। वहीं, एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 90 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा में एक रोगी की मौत हुई है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 6,418 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 27 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी 3,875 लोगों का अब भी उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला ने PM मोदी से पूछा सवाल, कहा- कोरोना पर कैसे होगा नियंत्रण ?

केंद्रीय दल जम्मू का दौरा करेगा

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि जम्मू में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन की मदद के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का एक दल तत्काल वहां भेजा जा रहा है। कार्मिक मामलों के राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। उन्होंने ट्वीट किया, “जम्मू में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति का मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष उठाया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का एक विशेष दल तत्काल जम्मू के लिये भेजा जा रहा है जो केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की सहायता करेगा। इस संदर्भ में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की है।” सिंह जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से लोकसभा सदस्य हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के कुल 1329 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 741 जम्मू क्षेत्र से और 588 कश्मीर घाटी में मिले हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा 254 जम्मू जिले से सामने आए जबकि उसके बाद श्रीनगर जिले में 148 मरीज मिले। अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संबंधित 19 मौत हो चुकी हैं जिनमें से 14 जम्मू क्षेत्र से और पांच घाटी से हैं। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 914 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में 18,678 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 37,062 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

केरल में सबसे अधिक 3,830 मामले सामने आए

केरल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,830 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 1,17,863 हो गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 14 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 480 हो गई है। उन्होंने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, 'आज संक्रमित पाए गए लोगों में 49 विदेश से और 153 लोग दूसरे राज्यों से आए हैं जबकि 3,562 लोग संक्रमितों के संपर्क में आकर इसकी चपेट में आए हैं। कम से कम 66 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।' राज्य में अब तक 84,608 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 32,709 लोगों का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही

तमिलनाडु में बुधवार को लगातार 11वें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की अधिक संख्या सामने आई। राज्य में अब तक कोविड-19 के 4.64 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5.19 लाख हो गई है। सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के 5,652 नए ममले सामने आए और 57 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,19,860 हो गई और मृतकों की संख्या 8,559 पर पहुंच गई। इसी के साथ आज कोविड-19 के 5,768 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में कुल 4,64,668 मरीज ठीक हो चुके हैं और और 46,633 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया कि कुल 84,567 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 61,33,399 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 1,590 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,590 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 18 और लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 58,244 और मृतकों की संख्या बढ़कर 932 हो गई। अधिकारियों ने बताया, 'केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,590 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से जम्मू में 832 और कश्मीर घाटी से 768 मामले हैं।' उन्होंने बताया कि यह लगातार 14वां ऐसा दिन है जब 24 घंटे में 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 225 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जम्मू जिले में 221 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि यहां अब 19,503 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 37,809 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रशासित प्रदेश में इस अवधि में 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 11 जम्मू और घाटी में सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 932 हो गई।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 8,835 नए मामले

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,92,760 हो गई। राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि बाकी जिलों में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 10,845 मरीज स्वस्थ हुए हैं और जबकि 64 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,760 है। वहीं अब तक 4,97,376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,105 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 90,279 लोगों का इलाज चल रहा है। पूर्वी गोदावारी जिले में 1,400 मामले सामने आए हैं। यह क्षेत्र सीरो प्रीविलांस अध्ययन में सबसे कम एंटीबॉडी दर वाले स्थानों में से एक है। यहां जनसंख्या में एंटीबॉडी दर मात्र 14.4 फीसदी है। इस अध्ययन से जनसंख्या में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी की व्यापकता की जांच की जाती है। यहां अब तक संक्रमण के 81,064 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 12,036 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं पड़ोसी पश्चिमी गोदावरी जिले में भी पिछले 24 घंटे में 1,051 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 53,571 हो गई। यहां सीरो सर्विलांस अध्ययन में एंटीबॉडी दर 12.3 फीसदी । जिले में 8,710 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में चित्तूर में नौ लोगों की मौत हुई। इसके बाद एसपीएस नेल्लोर में सात, गुंटूर और प्रकासम में छह-छह लोगों की मौत हुई। कडपा, कृष्णा, श्रीकाकुलम और पश्चिमी गोदावरी में पांच-पांच लोगों की मौत हुई।

दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 4,473 नए मामले

दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 4,473 नए मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.30 लाख के पार पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कुल 62,593 नमूनों की जांच की गई थी। बुलेटिन में कहा गया कि 33 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,839 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,269 पहुंच गई है, जिनमें से 30,914 उपचाराधीन हैं और 1,94,516 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, शहर के बाहर चले गए हैं या छुट्टी पा चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में संक्रमण की दर 7.15 प्रतिशत है जबकि मृत्यु-दर 2.1 प्रतिशत। दिल्ली में फिलहाल 1,637 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

उत्तर प्रदेश में बढ़ायी जाएगी जागरूकता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों के प्रमुख चौराहों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ (लाउडस्पीकर) स्थापित किये जायेंगे। इस सिलसिले में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से भी नये स्थानों को चिन्हित करके ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ (लाउडस्पीकर) स्थापित करने के लिए जरूरी प्रस्ताव 19 सितम्बर तक मांगा गया है। गृह विभाग के प्रवक्ता के बुधवार को जारी बयान के मुताबिक शासन की योजना पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बस अड्डों, आरटीओ कार्यालय, अस्पताल, तहसील, आदि पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ की स्थापना करके कोविड़-19 से बचाव एवं जागरुकता कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने की है। बयान में कहा गया कि प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग ने बैठक में जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ स्थापित करके सभी बस अड्डों पर भी श्रव्य एवं दृश्य के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना है। बयान के अनुसार उन्होंने इसे एक माह में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया है। बयान के अनुसार प्रमुख सचिव, परिवहन ने यह भी बताया कि इसके अलावा परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के कार्यों के विस्तार में कोविड-19 को देखते हुये क्षेत्र में स्थापित आरटीओ कार्यालय में भी ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ से सम्बन्धित एक कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करेगा। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से अपेक्षा की गयी कि वे पूरे राज्य में जहां भी ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ की व्यवस्था प्रचलित है, उसकी सूची तथा उस पर स्थापित उपकरणों की चालू हालत कि स्थिति की जानकारी देते हुये शासन को रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। उनसे यह भी कहा गया कि इसके अलावा जिन नये स्थानों पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ स्थापित किया जाना है, उसके सम्बन्ध में भी एक विस्तृत प्रस्ताव उनके द्वारा शासन के समक्ष तत्काल प्रस्तुत किया जाये।

उत्तर प्रदेश में संक्रमण से 86 और मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,337 नये मामले सामने आने से बुधवार को संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,30,265 हो गयी जबकि संक्रमण से 86 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,690 हो गई। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 67,002 है जबकि 2,58,573 रोगी ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4690 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 3,30,265 हो गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6337 नये मामले सामने आये हैं जबकि 6476 रोगी ठीक हुए हैं। प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कोविड-19 जांच किये गये और इस तरह प्रदेश में अब तक 78 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है। इस समय 35,415 रोगी घर पर पृथक-वास में हैं।

करीब साढ़े पांच करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच

सरकार ने बुधवार को कहा कि अब तक कम से कम साढ़े पांच करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है और लगभग 40 लाख लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह भी बताया कि देश भर में प्रयोगशालाओं में एक दिन में करीब दस लाख नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया ‘‘10 सितंबर तक कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए करीब 5.4 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। और लगभग 40 लाख लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।’’ उन्होंने यह भी बताया कि दस सितंबर तक कोविड-19 के लिए 15,290 इलाज केंद्रों, बिना ऑक्सीजन के 13,14,171 समर्पित पृथक बिस्तरों की व्यवस्था की जा चुकी है। राय ने बताया कि देश भर में ऑक्सीजन वाले कुल 2,31,269 पृथक बिस्तर और 62,694 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। इनमें 32,241 बिस्तर वेंटीलेटर की सुविधा वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: कंगना ने भारतीय सिनेमा जगत के शुद्धिकरण की शुरुआत कर दी है

त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 454 नए मरीज

त्रिपुरा में बुधवार को 454 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद कुल मामले 20,172 हो गए। वहीं, 10 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 217 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले में 217 में से 118 मौत हुई हैं। इसी जिले में अगरतला पड़ता है। अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में फिलहाल 7,497 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 12,435 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 मरीज किसी और राज्य चले गए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 3,40,005 नमूनों की जांच की गई है।

रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ काम करेगी आरडीआईएफ

भारत में कोविड-19 के खिलाफ अपने टीके स्पूतनिक-5 के परीक्षण और वितरण के लिये रूसी प्रत्यक्ष निवेश फंड (आरडीआईएफ) डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर काम करेगी। आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दमित्रिएव ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीके के क्लीनिकल परीक्षण के लिये सभी आवश्यक शर्तें पूरी हों यह सुनिश्चित करने के लिए आरडीआईएफ भारतीय नियामकों के साथ बातचीत कर रहा है। दमित्रिएव ने ई-मेल पर दिये एक साक्षात्कार में कहा, “आरडीआईएफ और भारत में मुख्यालय वाली वैश्विक दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के बीच 10 करोड़ रूसी स्पूतनिक-5 टीके की आपूर्ति पर सहमति बनी है और भारत में टीके के क्लीनिकल परीक्षण और वितरण पर भी वे मिलकर काम करेंगे।” कोरोना वायरस के खिलाफ टीके स्पूतनिक-5 को गामालेया राष्ट्रीय रोगविज्ञान एवं सूक्ष्मजीव शोध संस्थान व आरडीआईएफ ने मिलकर बनाया है। दमित्रिएव ने कहा कि स्पूतनिक-5 का अतिरिक्त क्लीनिकल अध्ययन ब्राजील, भारत, सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और बेलारूस समेत अन्य देशों में किया जाएगा। रूस ने इस महीने के शुरू में कहा था कि वह टीके के मुद्दे पर भारतीय अधिकारियों के संपर्क में है।

-नीरज कुमार दुबे

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़