कोरोना काल में इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नहीं होंगे ये Stunt!

republic day
निधि अविनाश । Jan 8 2021 6:29PM

खबर के अनुसार, परेड में होने वाली बाइक स्टंट इस साल गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं होंगे। यह बाइक स्टंट डेयर डेविल्स बाइकर्स द्वारा किए जाते है और हर साल इन्हीं के बदौलत बाइक स्टंट हर साल गणतंत्र दिवस की शोभा और बढ़ा देते थे।

हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस खूब हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल का गणतंत्र दिवस काफी फीका होने वाला है। बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण इस बार सबसे जोशिला स्टंट जो हर साल  गणतंत्र दिवस परेड में जान भर देता था, वह इस साल परेड का हिस्सा नहीं होगा। खबर के अनुसार, परेड में होने वाली बाइक स्टंट इस साल गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं होंगे। यह बाइक स्टंट डेयर डेविल्स बाइकर्स द्वारा किए जाते है और हर साल इन्हीं के बदौलत बाइक स्टंट हर साल गणतंत्र दिवस की शोभा और बढ़ा देते थे। इसके अलावा, 20 साल से ज्यादा उम्र के भारतीय वीर योद्धा जो परमवीर चक्र और अशोक चक्र के विजेता रहे है वो भी इस परेड का हिस्सा इस साल नहीं होंगे। वहीं इस साल बच्चों की परेड भी नहीं होगी। यह सब कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

क्या-क्या होगा?

इस साल होने वाले गणतंत्र दिवस में रफाल के फाइटर विमान राजपथ के ऊपर से उडे़ंगे वहीं भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमान रफाल के लड़ाकू विमान के साथ शामिल किए गए है। कोरोना को देखते हुए इस बार राजपथ में होने वाली परेड में काफी कम लोग शिरकत करेंगे। इसके साथ ही परेड में केवल 32 झाकिंया निकलेगी जिसमें से 17 झाकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की होगी और बाकी केंद्रीय मंत्रालयों और सेनाओं की होगी। इसके साथ ही दो और स्पेशल झाकियां होंगी जोकि एक संस्कृति मंत्रालय और  थीम आजादी के 75 साल से संबधित होगी और दूसरी सूचना और प्रसारण मंत्रालय से संबधित होगी। इस परेड में सबसे ज्यादा संख्या बैंड और झाकियां की होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़