17 साल की शादी में 16 सालों से लगातार गर्भवती हो रही ये महिला, अब तक 12 बच्चों को दे चुकी है जन्म

pregnancy
unsplash

38 वर्षीय आयरिस पार्नेल शादी के बाद लगातार 16 साल तक गर्भवती रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक वे 12 बार मां बन चुकी हैं। यहां तक कि आयरिस को गर्भवती रहने की इतनी आदत पड़ चुकी है कि उन्हें यह बात अटपटी लग रही है कि वह अब गर्भवती नहीं हैं।

शादी के बाद माता-पिता बनना हर कपल का सपना होता है। आजकल ज्यादातर लोग एक या दो बच्चे पैदा करना पसंद करते हैं। इसके पीछे कई कारण है जैसे बढ़ती महंगाई, वर्किंग पेरेंट्स आदि। छोटे परिवार होने का एक फायदा यह भी है कि पेरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश अच्छी तरह कर सकते हैं। जहां आज के समय में लोग एक या दो बच्चे से ज्यादा नहीं चाहते हैं। वहीं, आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बच्चों को जन्म देने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपको बता दें कि आयरिस नाम की यह महिला 12 बार मां बन चुकी है।

इसे भी पढ़ें: अपने नौकर पर आया इस पाकिस्तानी महिला का दिल, खुद किया प्रपोज़ और फिर कर ली शादी

अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली 38 वर्षीय आयरिस पार्नेल शादी के बाद लगातार 16 साल तक गर्भवती रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक वे 12 बार मां बन चुकी हैं। यहां तक कि आयरिस को गर्भवती रहने की इतनी आदत पड़ चुकी है कि उन्हें यह बात अटपटी लग रही है कि वह अब गर्भवती नहीं हैं। न्यू यॉर्क पोस्ट से बातचीत के दौरान आईरिस ने कहा, "मैं एक और बच्चा पैदा करना पसंद करूंगी।" उन्होंने द पोस्ट को बताया कि वह 2004 से 2019 के बीच हर साल गर्भवती थीं।

इसे भी पढ़ें: मंकीपॉक्स से बचाव के लिए WHO चीफ ने पुरुषों को दी सलाह, कहा - 'अपने सेक्स पार्टनर्स की संख्या कम करें'

आयरिस एक पेशेवर कोरियोग्राफर हैं। उनकी साल 2005 में इंटरनेशनल डांसर कॉर्डेल से मुलाकात हुई। दोनों के प्यार को शादी में बदलने में देर नहीं लगी। शादी के कुछ दिन बाद ही वह गर्भवती हो गईं। कॉर्डेल का पहले से एक बेटा था। इसके बाद उन्होंने ने एक के बाद एक 11 बच्चों को जन्म दिया। आयरिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चे होने से उन्हें आध्यात्मिक परिवर्तन का आनंद मिला। आयरिस ने अपने मातृत्व के अनुभव को इंटरनेट पर भी साझा किया है। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि बच्चे को जन्म देना आसान नहीं है। उनके 6 बच्चों का जन्म सर्जरी से हुआ था। आईरिस का यूट्यूब चैनल है जिस पर वह फैमिली डांस वीडियोज शेयर करती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़