दिल्ली के रेस्तरां में साड़ी पहने महिला को नहीं मिली एंट्री, 16 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल

delhi viral video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 16 सेकंड का है। इसमें महिला ने रेस्तरां कर्मचारी से कहती हुई दिखाई दे रही है कि हमें दिखाइए कि कहां पर लिखा है कि साड़ी पहनकर आने की अनुमति नहीं है।

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को साड़ी के साथ रेस्तरां में जाने की अनुमति नहीं मिली। वायरल वीडियो में रेस्तरां के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक पुरुष और एक महिला मौजूद हैं। इस दौरान कर्मचारी महिला ने दूसरी महिला को कहा कि हम स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देते हैं, लेकिन साड़ी पहनकर भीतर जाने की अनुमति नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: सदानंद गौड़ा ने फेक वीडियो को लेकर दर्ज कराई शिकायत, कहा- मेरी इमेज खराब करने की कोशिश 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 16 सेकंड का है। इसमें महिला ने रेस्तरां कर्मचारी से कहती हुई दिखाई दे रही है कि हमें दिखाइए कि कहां पर लिखा है कि साड़ी पहनकर आने की अनुमति नहीं है। इस पर महिला कर्मचारी कहती है कि हम स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल में नहीं आती है। इसीलिए अनुमति नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान के संबोधन के दौरान उबासी लेते नजर आए मंत्री फवाद चौधरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली के एक्विला रेस्टोरेंट में साड़ी पहने एक महिला को अंदर नहीं जाने दिया गया। यह और कुछ नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति पर सीधा हमला है। क्या यह तालिबानी मानसिकता नहीं है ?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़