खत्म होने वाली है दुनिया, धरती पर होने वाले अंतिम दिन को लेकर किए जा रहे कई दावे, सिर्फ कुछ ही घंटे हैं शेष

इंटरनेट पर 23 सितंबर से संबंधित कई फिल्में हैं जो इसका राज खोलती दिखती है। हालांकि इस संबंध में सभी फिल्मों के राज बेहद अलग है। स्लीपी हॉलो ने 23 सितंबर को नए आयाम की शुरुआत के तौर पर दिखाया को अन्य फिल्म में इस दिन नरक का आगमन हुआ। वहीं टुमॉरोलैंड में 23 सितंबर को आपदा आती है।
ऐसे कई सिद्धांत है जो इंटरनेट को सोशल मीडिया पर ट्रेंड या फिर वायरल होते रहते हैं। कभी दुनिया के खत्म होने को लेकर तो कभी अनोखी दावों को लेकर वीडियो या सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होना बेहद आम है। ऐसे ही जानकारी 23 सितंबर को लेकर भी सामने आई है जो बेहद रोचक है। जब से 23 सितंबर के बारे में लोगों को एक अनोखी बात पता चली है तब से काफी हंगामा मचा हुआ है।
कहा जा रहा है कि 23 सितंबर को इस दुनिया का अंत हो जाएगा यानी कि आज। गौरतलब है कि आज की तारीख बेहद खास है जो की 23-09-2023 है। नेटिजंस ने महसूस किया है कि कई फिल्मों में 23 तारीख को काफी भयानक चीज़ होती है। ऐसे में लोगों को यह विश्वास हो गया है कि दुनिया 23 सितंबर को खत्म हो जाएगी। ऐसे में लोग पहले के दिन की भविष्यवाणी को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की जानकारियां साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की अटकलों की बाढ़ आई हुई है।
इसी बीच टिकटॉक यूजर ने कहा कि यह विश्वास है कि दुनिया खत्म हो जाएगी। यह धारणा इसलिए है कि 23 सितंबर को दुनिया खत्म हो जाएगी क्योंकि संख्या 9, 2 और 3 कई फिल्मों और टेलीविजन शो में दिखाई दी हैं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में सूचीबद्ध कीं जिनमें दिखाया गया कि 23 सितंबर को कुछ भयानक हुआ था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने डीप इम्पैक्ट और सीकिंग अ फ्रेंड फॉर द एंड ऑफ द वर्ल्ड जैसी फिल्मों और प्रसिद्ध टीवी शो बिग बैंग थ्योरी का जिक्र करते हुए पृथ्वी से टकराने का उदाहरण दिया है।
फिल्मों में है कई सिद्धांतों का जिक्र
बता दें कि इंटरनेट पर 23 सितंबर से संबंधित कई फिल्में हैं जो इसका राज खोलती दिखती है। हालांकि इस संबंध में सभी फिल्मों के राज बेहद अलग है। स्लीपी हॉलो ने 23 सितंबर को नए आयाम की शुरुआत के तौर पर दिखाया को अन्य फिल्म में इस दिन नरक का आगमन हुआ। वहीं टुमॉरोलैंड में 23 सितंबर को आपदा आती है।
दरअसल फिल्म या वेब सीरीज में 23 सितंबर को दिखाए गए कर्म को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं है। फिल्म हीरोइन की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि पृथ्वी सौर ज्वाला से नष्ट हो रही है वही लिटिल शॉप में एक करैक्टर ने कहा कि मनुष्य को एक घटक खतरा मिलेगा। शायद ही संयोग ही है कि कहीं स्क्रिप्ट राइटर और लेखकों ने 23 सितंबर को ही आपदा आने की तारीख के तौर पर चुना। ऐसे में अगर आपने किसी व्यक्ति से माफी मांगनी है या किसी को क्षमा करना है तो कोई भी काम जो अधूरा पड़ा है उसे कर ले कहीं ऐसा ना हो की 23 सितंबर इस दुनिया का अंतिम दिन साबित हो।
अन्य न्यूज़