नहीं करते FASTAG का उपयोग फिर भी कट सकता है पैसा कार बेचते समय कर दीजिए डीएक्टिवेट, यहां जानिए तरीका

TOAL PLAZA

दरअसल फास्टैग को एक्टिवेट करते वक्त हम उसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करते हैं। इससे टोल पर होता है कि टोल शुक्ल अपने आप कट जाता है। ऐसे में अगर आप कार बेचते वक्त फास्टैग को डीएक्टिवेट नहीं करते और कोई दूसरा व्यक्ति उस फास्टैग का उपयोग करता है तो आपके खाते से पैसा कटने लगता है।

अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं क्या खरीद चुके हैं तो उसमें फास्टैग जरूर एक्टिवेट कर लीजिए। अगर आपने किसी को अपनी पुरानी कार बेची है और उसमें से फास्टैग को डीएक्टिवेट नहीं किया तो हमारी यह खबर आपके लिए ही है। इस खबर में हम आज आपको बताएंगे कि कैसे आप कार बदलते या बेचते वक्त पुराने फास्टैग को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। फास्टैग को पूरे देश में लागू करने के साथ-साथ इसका उपयोग ना करने वालों पर सरकार जुर्माना भी लगा रही है। हालांकि पेटीएम और अन्य बैंकों द्वारा फास्टैग की सुविधा दी जा रही है। जिससे कि आप आसानी से इसे एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

दरअसल फास्टैग को एक्टिवेट करते वक्त हम उसे अपने वॉलेट बैंक अकाउंट से लिंक करते हैं। इससे टोल पर होता है कि टोल शुक्ल अपने आप कट जाता है। ऐसे में अगर आप कार बेचते वक्त फास्टैग को डीएक्टिवेट नहीं करते और कोई दूसरा व्यक्ति उस फास्टैग का उपयोग करता है तो आपके खाते से पैसा कटने लगता है। लोग अक्सर जानकारी के अभाव में फास्टैग को डीएक्टिवेट कराना भूल जाते हैं। बाद में लोगों को ध्यान आता है कि फास्टैग में एक सीरियल नंबर भी होता है। अगर आप किसी को कार बेच या खरीद रहे हैं तो फास्टैग को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए उसका सीरियल नंबर याद कर लें।

 

इस तरह से करें फास्टैग को डीएक्टिवेट

 कार को बेच रहे हैं तो सबसे बढ़िया तरीका है कि आप अपने फास्टैग को हटा दीजिए। अगर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फास्टैग को हटाने में दिक्कत आ रही हो तो आप टोल फ्री नंबर 1800-120-4210 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपने जहां से फास्टैग को एक्टिवेट कराया था, वहां भी कॉल कर सकते हैं। इसके बाद आपको मोबाइल पर एक लिंक मिलेगा, जहां पर आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और फास्टैग का सीरियल नंबर डालना होगा। इसके बाद आप आसानी से फास्टैग को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़