अंडे की कार्टन को फेंकने की गलती न करें, आती है बड़े काम

amazing-reuse-of-egg-cartons-in-hindi
मिताली जैन । Sep 7 2019 12:18PM

एग कार्टन के छोटे−छोटे कप सीडलिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप इसके नीचे छोटा सा छेद करें, ताकि उसमें से पानी की निकासी हो सके। अब आप हर कप में थोड़ी−थोड़ी मिट्टी भर दें।

यह तो हम सभी जानते हैं कि अंडे सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं और बहुत से घरों में तो लोग एक बार में पूरी अंडे की कार्टन ही ले आते हैं। आप अंडे तो खा लेते हैं, लेकिन बची हुई कार्टन का क्या करते हैं। शायद कुछ भी नहीं। आपको शायद अंदाजा न हो लेकिन अंडे की कार्टन आपके कई तरह से काम आ सकती है। तो चलिए जानते हैं अंडे की कार्टन को किस−किस तरह से इस्तेमाल करें−

इसे भी पढ़ें: क्या मेनोपॉज के बाद वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान ?

सीड्स को करें प्लांट

एग कार्टन के छोटे−छोटे कप सीडलिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप इसके नीचे छोटा सा छेद करें, ताकि उसमें से पानी की निकासी हो सके। अब आप हर कप में थोड़ी−थोड़ी मिट्टी भर दें। आप हर कप में एक या दो बीज रोपित कर सकती हैं।

ज्वैलरी आर्गेनाइजर

यह एग कार्टनर एक बेहतरीन ज्वैलरी आर्गेनाइजर भी साबित हो सकती है। अगर आपकी छोटी−छोटी ज्वैलरी जैसे रिंग, ईयररिंग आदि मिक्स हो जाती है या खो जाती है तो आप इस एग कार्टन के अलग−अलग कप में अपनी ज्वैलरी रख सकती हैं। यकीन मानिए, इसके बाद आपकी ज्वैलरी कभी नहीं खोएगी।

इसे भी पढ़ें: रोटी पैक करने के अलावा भी एल्युमिनियम फॉयल का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

बर्ड फीडर

आप एग कार्टन को बतौर बर्ड फीडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एग कार्टन से लिड को हटाएं। अब आप इसमें पक्षियों के दानें डालें। आप इसे थोड़ी उंचाई पर टांग सकती हैं या फिर इसे उस जगह रखें, जहां पर अक्सर पक्षी आते हैं। इससे पक्षियों को भी दाना खाने में आसानी होगी और आपके घर में भी दाने−दाने नहीं फैलेंगे।

बन जाए मोल्ड

अगर आप घर पर ही छोटी कैंडल्स बना रही हैं तो एग कार्टन को आप बतौर मोल्डस इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप हर कप में बाती रखें और फिर उसे वैक्स से भर दें। आपकी होममेड कैंडल बनकर तैयार है।

इसे भी पढ़ें: बारिश के पानी में नहाने से दूर होती हैं आपकी बहुत सी समस्याएं

बनाएं कुछ खास

एग कार्टन सिर्फ बड़ों के ही नहीं, बल्कि बच्चों के भी काफी काम आ सकता है। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप उन्हें यह एग कार्टन दें। यकीन मानिए, बच्चे अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके इन बेकार से दिखने वाले एग कार्टन को एक नया ही स्वरूप दे देंगे। आप चाहें तो बच्चे के क्राफ्ट आइटम को अपने घर में सजाकर उसे भी एक नया लुक दे सकते हैं। इससे बच्चा खुद को भी एक्सप्रेस कर पाएगा और आपका घर भी खूबसूरत लगेगा।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़