Dark Elbows Treatment: मिनटों में दूर होगा कोहनी का कालापन, जरूर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Dark Elbows Treatment
Creative Commons licenses/Flickr

कई लोगों की कोहनी काली नजर आती है, तो उन लोगों को हाथ स्लीव्स कपड़े पहनने में परेशानी होगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको ट्राई करके आप कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

सुंदर और साफ स्किन हम सभी पाना चाहते हैं। इसलिए हम सभी अपनी स्किन को पेंपर करते हैं। हालांकि कई ऐसे ट्रीटमेंट हैं, जिसको कराकर लोग अपनी स्किन को साफ करवाते हैं। वहीं कई सारे प्रोडक्ट भी मार्केट में मिलते हैं। जिसको लगाकर आप अपनी स्किन को साफ दिखने लगती है। वहीं फेस की सुंदरता के साथ जरूरी है कि हम अपने हाथों को भी साफ करके रखें। वहीं कई लोगों की कोहनी काली नजर आती है, तो उन लोगों को हाथ स्लीव्स कपड़े पहनने में परेशानी होगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको ट्राई करके आप कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं। 

बेसन एलोवेरा जेल पैक

अगर आपकी कोहनी काली नजर आ रही है, तो कालेपन को दूर करने के लिए आप बेसन और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इस नुस्खे से आपकी कोहनी साफ हो जाएगी। वहीं इस नुस्खे से आपकी स्किन को कोई भी नुकसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Homemade Ubtan: होममेड उबटन से आएगा फेस पर जबरदस्त निखार, दुल्हन के लिए भी है बेस्ट

बेसन और एलोवेरा जेल पैक का करें इस्तेमाल

इसके लिए आपको फ्रेश एलोवेरा जेल एक कटोरी में लेना है।

अब इसमें 2 चम्मच बेसन और हल्की सी हल्दी मिलाएं।

फिर इसका थिक पेस्ट तैयार करके अपनी कोहनी पर अप्लाई करें।

अब इसको 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

फिर हल्के हाथों से रब करते हुए साफ करें।

इसको लगाने के बाद ऊपर से साबुन या क्रीम न लगाएं।

आप सप्ताह में 2-3 बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल

कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए नारियल तेल में कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं।

अब इस मिश्रण से कोहनी पर मसाल करें।

फिर रातभर इसको लगा रहने दें।

अगली सुबह उठकर गुनगुने पानी से हाथों को साफ कर लें।

आप चाहें तो इसका रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी कोहनी साफ रहेगी और कोहनी का कालापन भी दूर हो जाएगा।

इन नुस्खों का नियमित रूप से करने से कोहनी का कालापन कम किया जा सकता है। वहीं समय-समय पर कोहनी को मॉइस्चराइज करते रहें। जिससे कि इस पर ड्राइनेस न हो

इन नुस्खों को नियमित रूप से अपनाने पर कोहनी का कालापनकम हो सकता है। इसके साथ ही, कोहनी को समय-समय पर मॉइस्चराइज करने की भी जरूरत है, ताकि उसपर ड्राईनेस न हो। लेकिन आप इसके लिए भी अपने एक्सपर्ट से सलाह ले सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़