Chowmein Cooking Tips: बाजार जैसी चाऊमीन बनाने के लिए फॉलो करें ये छोटे-छोटे टिप्स

chowmein
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Aug 20 2023 6:35PM

अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो अवश्य देखा होगा कि मार्केट में चाऊमीन बनाने वाले लोग तेज आंच पर ही उसे बनाते हैं। यह बेहद जरूरी है। जब भी आप चाऊमीन बनाएं तो सब्जियों को स्टर फ्राई करने से लेकर चाऊमीन बनाने तक आंच तेज ही रखें।

चाऊमीन खाना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है। यह सिर्फ बच्चों की ही फेवरिट डिश नहीं है, बल्कि बड़े भी इसे उतना ही चाव से खाते हैं। हो सकता है कि आप बार-बार रेस्त्रां में चाऊमीन ही ऑर्डर करते हों। लेकिन इसे घर पर भी बेहद आसानी से बनाया जाता है। अधिकतर लोग घर पर चाऊमीन इसलिए भी नहीं बनाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बाजार जैसी टेस्टी नहीं बनेगी। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करते हैं तो घर पर भी बाजार जैसी चाऊमीन बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

आंच का रखें ख्याल

अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो अवश्य देखा होगा कि मार्केट में चाऊमीन बनाने वाले लोग तेज आंच पर ही उसे बनाते हैं। यह बेहद जरूरी है। जब भी आप चाऊमीन बनाएं तो सब्जियों को स्टर फ्राई करने से लेकर चाऊमीन बनाने तक आंच तेज ही रखें। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी सामग्री जल्दी पक जाए और उनमें एक क्रिस्पीनेस बनी रहे। 

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: इन टिप्स की मदद से घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज, बच्चे-बड़े खाकर करेंगे तारीफ

पैन को ओवरफिल ना करें

जब सब्जियों का स्टर फ्राई कर रहे हैं या फिर चाऊमीन बना रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप पैन या कड़ाही को ओवरफिल ना करें। ऐसा करने से चाऊमीन क्रिस्पी नहीं रह जाती है, बल्कि गीली-गीली महसूस होती है। अगर आपको अधिक मात्रा में चाऊमीन बनानी है तो ऐसे में आप उसे बैचों में बनाएं। जिससे वह उतनी ही टेस्टी बनें। 

सही समय पर डालें सॉस

चाऊमीन का असली टेस्ट कहीं ना कहीं उसकी सॉस में छिपा होता है। लेकिन यह देखने में आता है कि अक्सर लोग सब्जियों को फ्राई करने के बाद ही सॉस डाल देते हैं। जबकि आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कोशिश करें कि आप सॉस को लास्ट में डालें। यह चाउमीन को बहुत अधिक चटपटा या गीला होने से बचाता है। जिससे चाऊमीन का टेस्ट वैसा ही मिलता है, जैसा कि आपको चाहिए।

तेल का रखें ख्याल

चूंकि चाऊमीन बनाते समय आंच को तेज ही रखा जाता है, इसलिए आपको ऐसे तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसका स्मॉक प्वॉइंट हाई हो। मसलन, आप पीनट या कैनोला के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल हाई टेंपरेंचर पर भी आसानी से जलते नहीं है।

- मिताली जैन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़