पति की वह आदतें जो बताती हैं कि उसका अफेयर चल रहा है

Husband''s habits that tell that his affair is going on
रेनू तिवारी । Apr 23 2018 1:33PM

माना जाता है पति पत्नी की रिश्ता सात जन्म का होता है, अगर ईमानदारी से इस रिश्ते को निभाया जाए तो ये जन्मों जनम का भी बन जाता है। लेकिन आज का सच ये नही है, यहां तो एक जन्म में ही कई शादियां हो जाती हैं।

शादी का बंधन एक ऐसा रिश्ता है जहां सब कुछ विश्वास पर टिका होता है। किसी भी रिश्ते के लिए विश्वास का होना बहुत जरूरी है। जब एक लड़का-लड़की मिलते हैं, एक-दूसरे को जानते हैं, पहचानते हैं और फिर शादी करते हैं ऐसे में एक दूसरे को जानने का ये समय आपको अपने पार्टनर की आदतों से अवगत करा देता है। जैसे कि कब गुस्सा आता है कब प्यार, क्या पसंद है क्या नहीं, वो पर्सनल जिंदगी में कैसे हैं, अच्छाई-बुराई सब कुछ काफी हद तक समझ में आने लगती है। लेकिन ये जिंदगी है, हमेशा सीधी नहीं चलती, रास्ते में लड़खड़ाते रहना आदत है इसकी और अच्छा भी है क्योंकि जिंदगी के उतार-चढ़ाव आपको मजबूत बनाते हैं और आगे आने वाली परेशानियों से लड़ना सिखाते हैं।

माना जाता है पति पत्नी की रिश्ता सात जन्म का होता है, अगर ईमानदारी से इस रिश्ते को निभाया जाए तो ये जन्मों जनम का भी बन जाता है। लेकिन आज का सच ये नही है, यहां तो एक जन्म में ही कई शादियां हो जाती हैं। लोगों के बदलते लाइफस्टाइल को भी इसकी वजह माना जा सकता है, कोई भी रिलेशनशिप विश्वास की डोर पर टिकी होती है, और अगर बात पति-पत्नी के रिश्ते की हो तो ये और भी जरूरी हो जाता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शादी के कुछ सालों बाद पति और पत्नी के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं, यहां तक कि आदतों में भी बदलाव आने लगता है। अगर आप भी अपने पति की आदतों में लगातार बदलाव देख रही हैं और आपको उन पर शक है, तो इन तरीकों को अपनाकर आप पता कर सकती हैं कि उनका अफेयर कहीं और तो नहीं चल रहा।

फोन का पासवर्ड पत्नी के पता लगने पर बदलना

अगर आपको अपने पति के फोन का पासवर्ड पता चल गया हो, और कुछ दिन बाद आप देखें कि आपके पति ने पासवर्ड बदल लिया है, तो आपका पति शक के दायरे में है। इसके साथ ही फोन की चैट डिलीट करना भी अफेयर की ओर इशारा करता है।

ड्रेसिंग सेन्स पर ज्यादा ध्यान देना

लड़के हमेशा रफ एंड टफ रहना ही पसंद करते हैं और अपने कपड़ों को लेकर वो तभी कॉन्शियस होते हैं, जब उन्हें किसी फंकशन में जाना हो। अगर उनका ड्रेसिंग सेन्स एकदम से बदल जाए और शीशे के सामने खड़े होकर अपने लुक पर खास ध्यान दें तो समझ जाइए दाल में जरूर कुछ काला है।

बिन बात पर करें झगड़ा

नोंक-झोंक तो हर पति-पत्नी के बीच होती है, लेकिन अगर पति हर बात को तिल का ताड़ बनाने की कोशिश करे और हर बात का इल्जाम आप पर ही मढ़ दे तो उसकी ये आदत भी अफेयर की ओर ही इशारा करती हैं।

आपसे रहने लगे दूर-दूर

किसी भी रिश्ते को समय देने से पति-पत्नी को एक दूसरे के साथ का अहसास होता है लेकिन अगर आपका पति पहले की अपेक्षा आपको समय देना कम कर दे, या फिर बात-बात में ये जताने की कोशिश करे कि वो बिजी है, तो आप उसके इशारे को अनदेखा करने की गलती न करें। 

आपके साथ न हो रोमांटिक

अगर पति आपके करीब आने पर आपसे नींद आने और थकान का बहाना बनाए, तो समय जाइए कि उसका आप में इंट्रेस्ट खत्म हो चुका हैं। 

नीरस सेक्स

अगर आपकी सेक्स लाइफ नीरस हो गई हो, पति आपमें ज्यादा दिलचस्पी ना दिखाए और वो केवल सेक्स के लिए ही आपसे बात करे, तब तो सोचने पर मजबूर हो सकते हैं कि आपके पति के जीवन में किसी और की एंट्री हो चुकी है। कई बार ऐसा भी होता है कि कोई रिश्ता जो लंबे समय से चला आ रहा हो, वो नीरस और उबाऊ बन जाता है और इसका सीधा असर कपल की सेक्स लाइफ पर पड़ता है और अगर सेक्स में संतुष्टि नही मिलती, तो पति या पत्नी कोई भी अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए बाहर खुशियां तलाशने लगते हैं।

आज वक्त बदल गया है किसी भी रिश्ते में जरूरत से ज्यादा ना तो दखल दें ना ही ज्यादा ढील... रिश्ते को लम्बे समय तक संभालने के लिए प्यार, विश्वास और कपल के बीच एक पर्सनल स्पेस जरूर होना चाहिए ताकि दोनों को अपनी अपनी जिंदगी जीने का मौका अपने अपने तरीके से मिल सके।

-रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़