इन चीजों को रखने के लिए भी किया जा सकता है फ्रिज का इस्तेमाल़, जानकर दंग रह जाएंगे आप

freeze
मिताली जैन । Oct 16 2020 6:10PM

नई मोमबत्तियों को जलाने से पहले एक दिन के लिए फ्रीजर में रखें। ठंडा मोम धीमा जलता है। जिससे मोमबत्तियों को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, यह मोम को टपकने से रोक सकता है।

जब भी फ्रिज की बात होती है तो खाने का ख्याल ही मन में आता है। दूध से लेकर बची हुई सब्जी व आटे को फ्रिज में रखा जाता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि फ्रिज का इस्तेमाल सिर्फ इन्हीं चीजों को रखने के लिए करना काफी है। जी नहीं, फ्रिज में ऐसी भी कई चीजें रखी जा सकती हैं, जिनके बारे में आपने शायद ना सोचा हो। लेकिन फूड आइटम्स के अलावा अन्य कई चीजों को फ्रिज में रखने से उसकी शेल्फ लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: बेडशीट हो गई है पुरानी तो उसे बिस्तर पर बिछाने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

कैंडल्स को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

नई मोमबत्तियों को जलाने से पहले एक दिन के लिए फ्रीजर में रखें। ठंडा मोम धीमा जलता है। जिससे मोमबत्तियों को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, यह मोम को टपकने से रोक सकता है।

जींस 

जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यह एक बेहद अजीब टिक है। अगर आप धोने के बाद डेनिम को फेड होने या फिर उसे सिकुड़ने से रोकना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपनी जींस को रोल करें और एक कैनवास बैग में रखें। रात भर कैनवास बैग को अपने फ्रीजर में रखें। फ्रीज़र में कम तापमान उन जीवाणुओं को मार देगा जो गंध पैदा कर सकते हैं, इसलिए अगले दिन आपकी जीन्स बहुत अधिक ताज़ा होगी।

रखें बीज

प्लांटिंग के लिए आप बीज का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन अतिरिक्त बीज को ताजा बनाए रखने के लिए आप उन्हें फ्रीजर में रख सकते हैं। हालांकि आप यह सुनिश्चित करें कि वे पहले पूरी तरह से सूखे हैं, फिर उन्हें अपने फ्रीज़र में एक एयरटाइट कंटेनर में रखें।

इसे भी पढ़ें: लहसुन को जल्दी छीलने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

हटाएं च्वूइंग गम

अगर किसी कपड़े या अन्य सामान पर च्वूइंग गम चिपक गई है तो ऐसे में आप फ्रिज में उसे रखें। इस आसान तरीके का इस्तेमाल करने से च्वूइंग गम हटाना काफी आसान हो जाएगा। इसके लिए आप उस सामान में च्वूइंग गम के उपर एक कागज चिपकाएं और फिर उसे एक से दो घंटे के लिए फ्रीजर में रखंे। उसके बाद आप उस सामान को बाहर निकालें। कागज के साथ−साथ च्वूइंग गम भी बाहर निकल जाएगा। यह काफी आसान तरीका है च्वूइंग गम निकालने का।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़