पुरानी किताबें फेंकें नहीं, इस तरह दोबारा ला सकते हैं काम में

know-how-to-reuse-old-books
मिताली जैन । Jun 1 2019 5:48PM

आज हम आपको पुरानी किताबों के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप यकीनन कभी भी किताबों को रद्दी में देने की भूल नहीं करेंगे।

जब बच्चों की कक्षा बदलती है तो उनकी किताबें पुरानी हो जाती है। नई क्लास में उन्हें नई किताबें मिलती हैं। ऐसे में पुरानी किताबों को रद्दी में बेच दिया जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब ऐसा न करें। आज हम आपको पुरानी किताबों के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप यकीनन कभी भी किताबों को रद्दी में देने की भूल नहीं करेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

बेडसाइड टेबल

पुरानी किताबें एक बेहतरीन बेडसाइड टेबल बन सकती हैं। बस आप इनपर अच्छा सा कवर चढ़ाएं और इन्हें आपस में ग्लू की मदद से चिपकाएं। जब इसकी थोड़ी उचाई हो जाए तो आप इस पर एक छोटा सा साइड लैम्प रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: भूल हो गई है तो लें गर्भनिरोधक गोलियां, पर इस बात का रखें ध्यान

बनाएं डेकोरेटिव पीस

पुरानी किताबें घर सजाने के भी बेहद काम आती है। इसके लिए आप किताब के पन्नों को फोल्ड करते जाएं और इस तरह एक डेकोरेटिव पीस तैयार करें। अब आप एक धागे की मदद से उल्टा लटकाएं। अपने कमरे को सजाएं। इसी तरह पुरानी किताबों की मदद से कई तरह की हैंगिंग आर्ट बनाकर तैयार की जा सकती है। 

पिक्चर फ्रेम

पुरानी किताब के फ्रंट को डिजाइन में काटकर आप उसमें अपनी फैमिली फोटो लगाएं और फिर उसे दीवार पर सजाएं। इस तरह पुरानी किताब एक पिक्चर फ्रेम की तरह काम करेगी। अगर आपकी किताब का फ्रंट सुंदर नहीं है तो आप डेकोरेटिव आइटम की मदद से उसे खूबसूरत भी बना सकते हैं।

ज्वैलरी बॉक्स

महिलाओं की सुंदरता ज्वैलरी से काफी हद तक निखरती है, लेकिन उस ज्वैलरी को संभालकर रखना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए आप किताब के पन्नों को अंदर से एक साथ इस तरह काटें कि चारों तरफ से थोड़े−थोड़े पेज बाकी हों। अब इन बचे हुए पेजों को आप चिपकाएं। अब आपका ज्वैलरी बॉक्स बनकर तैयार है। आप इनमें अपनी ज्वैलरी रख सकते हैं या फिर पैसे भी रख सकते हैं। देखने वाले व्यक्ति को लगेगा कि यह आपकी किताब है, जबकि आप इसमें कई जरूरत की चीजें रख पाएंगे। अगर आप इसमें चीजें नहीं रखना चाहते तो इसमें छोटे−छोटे प्लांट्स भी लगाए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्भावस्था में मार्निंग सिकनेस से है परेशान, बस करें यह उपाय

सीक्रेट बुक डॉअर

अगर आप अपनी कुछ चीजें सीक्रेट रखना चाहते हैं तो पुरानी किताबों की मदद से एक सीक्रेट बुक डॉअर बना सकते हैं। इसके लिए आप बुक शेल्फ का एक हिस्सा खाली करें और उसमें लकड़ी की मदद से डॉअर बनाएं। अब आप इसके आगे के हिस्से में बुक को काटकर चिपकाएं। इस तरह देखने वाले को यह किताब सजी हुई नजर आएंगी, जबकि वास्तव में आप उसमें अपनी कुछ सीक्रेट चीजें रख पाएंगे।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़