Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Kitchen Hacks
Creative Common License/GoodFon

नींबू के छिलके चमक, सफाई और बदबू हटाने में असरदार माने जाते हैं। ऐसे में आज इस आटिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे किचन की सफाई के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अक्सर नींबू के छिलकों को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि नींबू के छिलके किचन के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। इनमें नेचुरल ऑयल, एंटी-बैक्टीरियल गुण और सिट्रिक एसिड गुण पाए जाते हैं, जो चमक, सफाई और बदबू हटाने में असरदार माने जाते हैं। ऐसे में आज इस आटिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे किचन की सफाई के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे हटाएं तवे और कड़ाही की चिपचिपाहट

तेल और मसालों की वजह से तवे पर दाग जम जाते हैं। लेकिन इन दागों को नींबू के छिलके फौरन साफ कर देते हैं। यह एक 100% नेचुरल क्लीनर है, इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जोकि बदबू और चिकनाई को दूर करता है।

इसे भी पढ़ें: Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले तवे को हल्का गर्म करें।

अब चिमटे की सहायता से नींबू के छिलके को तवे पर रगड़ें।

फिर थोड़ा सा पानी डालकर रगड़ें। ऐसा करने से गंदगी निकल जाएगी।

इसके बाद पानी से धोकर तवे को सुखा लें।

कॉफी पॉट को चमकाएं

कॉफी पॉट में थोड़ी बर्फ, नींबू के छिलके और थोड़ा सा नमक डालें।

इसको कुछ मिनट घुमाएं और फिर बाहर निकालकर अच्छे से धोएं।

आपका कॉफी पॉट बिल्कुल नए जैसा और लेमन फ्रेश नजर आएगा।

टी केतली के लिए कारगर

सबसे पहले टी केतली में नींबू के कुछ छिलके डालकर पानी को उबालें।

अब इसको एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इससे सारे मिनरल जमाव आसानी से निकाल जाएंगे।

ऐसे साफ करें किचन सिंक

नींबू के छिलकों को ड्रेन और सिंक की तरह पर रगड़ें।

नमक मिलाकर स्क्रब करें, इससे सिंक चमक उठेगा।

100% नेचुरल क्लीनर

एक जार में नींबू के छिलके को भरें और उस पर सफेद सिरका डालकर जार को भर दें।

अब 2 सप्ताह के लिए इसको ऐसे ही छान लें।

स्प्रे बोतल को आधा पानी और आधा इस मिश्रण से भरें।

इस तरह से नेचुरल और केमिकल फ्री क्लीनर तैयार है।

लहसुन-प्याज की बदबू हटाने का तरीका

किचन में खाना बनाने के दौरान हाथों में लहसुन-प्याज की बदबू रह जाती है। फिर चाहे जितना साबुन इस्तेमाल कर लें।

करें ये उपाय

हाथों, उंगलियों और नाखूनों पर नींबू के छिलके रगड़ें।

इस तरीके से मिनटों में बदबू गायब हो जाएगी और हाथ लेमन फ्रेश महकेंगे। 

ऐसे साफ करें माइक्रोवेव और स्टोवटॉप

माइक्रोवेव में लगे दाग और तेल को साफ करना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन इस आसान घरेलू तरीके से आप इसको आसानी से साफ कर पाएंगी।

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले माइक्रोवेव-सेफ बाउल में पानी भरें और इसमें दो नींबू के आधे छिलके डालें।

बता दें कि नींबू का छिलका सिर्फ कचरा साफ नहीं करता बल्कि यह डीऑडोराइजर, किचन का सुपर क्लीनर और स्टेन रिमूवर है। इन हैक्स को अपनाने के बाद आप नींबू के छिलकों को फेंकना बंद कर देंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़