सर्दियों में जंक नहीं, हेल्दी खाएं: इस तरह से बनाएं बथुआ पास्ता, स्वाद के साथ ही मस्त-मस्त सेहत! नोट करें रेसिपी

bathua pasta
Unsplash

सर्दियों में मिलने वाला बथुआ केवल साग के रूप में ही नहीं, बल्कि कई स्वादिष्ट और हेल्दी व्यंजनों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप कुछ नया, पौष्टिक और स्वाद से भरपूर ट्राय करना चाहते हैं, तो बथुआ पास्ता एक बेहतरीन विंटर रेसिपी है, जो सेहत के साथ-साथ टेस्ट का भी पूरा ध्यान रखती है।

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा बाजार में हरी-भरी सब्जियां नजर आती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा हरे साग खाए जाते हैं, इन्हीं में से एक है बथुआ। खासतौर पर बथुआ का इस्तेमाल साग या पराठे के लिए किया जाता है, यदि आप इसे मॉर्डन ट्विस्ट देना चाहते हैं तो बथुआ पास्ता एक बेहतरीन विकल्प है। यह रेसिपी उन लोगों के लिए है जो हेल्दी खाने के साथ-साथ स्वाद से भी समझौता नहीं करना चाहते हैं।

बथुआ पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जी है जिसमें आयरन, कैल्शियम, फाइबर और विटामिन A C अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। सर्दियों में यह इम्युनिटी मजबूत करने और पाचन सुधारने में मदद करती है। अगर आप बथुआ को पास्ता जैसी रेसिपी में एड करेंगे तो यह बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब पसंद आएगी।

बथुआ पास्ता बनाने की आसान विधि

- सबसे पहले आप बथुआ को अच्छे से धो ले और फिर इसे उबाल लें, फिर इसका पेस्ट बना लें।

- अब एक पैन में ऑलिव ऑयल या घी गर्म करें, इसमें लहसुन और प्याज हल्का सा भूनें।

- इसमें बथुआ का पेस्ट डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं।

- अब स्वाद अनुसार नमक, काली मिर्च, चिली फ्लेक्स और हर्ब्स मिलाएं।

- इसमें उबला हुआ होल व्हीट या मल्टीग्रेन पास्ता डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।

- आप चाहे तो ऊपर से थोड़ा सा चीज डालकर सर्व कर सकते हैं।

आखिर क्यों है बथुआ पास्ता हेल्दी?

- इम्युनिटी बूस्टर- बथुआ सर्दियों में रोग-संक्रमण से बचाने में मदद करता है।

- पाचन दुरुस्त रखता है- बथुआ में सबसे ज्यादा फाइबर पाया जाता है, जो कब्ज की समस्या रहे।

- आयरन से भरपूर- एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद है।

- लो-फैट ऑप्शन- सही तेल और पास्ता चुनने पर यह वेट-फ्रेंडली मील बन जाता है।

- बच्चों के लिए परफेक्ट- हरा साग ना खाने वाले बच्चों को भी हरी सब्जियां खिलाना बेहद आसान है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़