किचन के इन 3 मसालों से पाएं मुंह की बदबू से छुटकारा, बनाएं नेचुरल माउथवॉश!

mouthwash
Canva Pro

बाजार के केमिकल युक्त माउथवॉश के बजाय, अपने किचन में मौजूद लौंग, दालचीनी और चक्र फूल से एक प्राकृतिक घरेलू माउथवॉश तैयार करें। यह आसान और सस्ता उपाय मुंह की दुर्गंध, बैक्टीरिया और मसूड़ों की सूजन को दूर कर ओरल हाइजीन को बेहतर बनाता है, जिससे सांसें लंबे समय तक ताजा रहती हैं।

हर भारतीय के किचन में पाए जाने वाले ये मसाले केवल खाना का स्वाद ही नहीं, मुंह की दुर्गंध और बैक्टीरिया को दूर भागा देते हैं। आपकी रसोई में रखें इन 3 मसालों से तैयार करें नैचुरल माउथवॉश। मुंह की दुर्गंध, मसूड़ों की सूजन और बैक्टीरिया संक्रमण की समस्या से परेशान हो गए हैं, तो यह लेख आपके लिए है। वैसे तो बाजार में कई सारे माउथवॉश मिलते हैं लेकिन इनमें केमिकल और अल्कोहल की मात्रा होती है। यह अस्थायी ताजदी तो पहुंचता हैं लेकिन लंबे समय तक दातों और मसूड़ों को नुकसान भी पहुंचता है। इसी कारण आप अपने घर पर ही इन 3 मसालों से नैचुरल माउथवॉश बना सकते हैं। लौंग, चक्र फूल और दालचीनी से बना यह घरेलू माउथवॉश आपके लिए बेहद ही फायदेमंद होगा। यह माउथवॉश आपके मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करता है। आइए आपको बताते है इसे कैसे बनाएं।

माउथवॉश बनाने की विधि

सामग्री

- 4-5 लौंग

- 2 चक्र फूल

- 1 दालचीनी का टुकड़ा

- 1 कप पानी

इसे बनाने का तरीका

- सबसे पहले आप एक पैन में पानी डालें। फिर इसमें लौंग, दालचीनी और चक्र फूल को डालें।

- फिर आप इसे 7-8 मिनट तक उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक इसका रंग हल्का भूरा न लग जाएं।

- जब यह पानी ठंडा हो जाए, तो इसे कांच की बोतल में भरकर रख दें।

- इसे घरेलू माउथवॉश से आप दिन में 1 या 2 बार कुल्ला जरुर करें।

घरेलू माउथवॉश इस्तेमाल करने के फायदे

- मुंह की दुर्गंध दूर करता है और सांसों को लंबे समय तक तरोताजा रखता है।

- इसमें एंटीबैक्टीरियल के गुण होते हैं, जो कि मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।

- मसूड़ों की सूजन को कम करता है और ओरल हेल्थ को बेहतर बनाता है।

- यह एक प्रकार से 100% प्राकृतिक और केमिकल-फ्री जो दांतों के एनामेल को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

- इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं और यह सस्ता व आसान घरेलू उपाय है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़