घर पर इन 3 तरीकों से बनाएँ नेचुरल फ्लोर क्लीनर, फर्श पर नहीं बचेगा एक भी कीटाणु

natural floor cleaner
google creative common

हर कोई चाहता है कि उसका घर साफ सुथरा रहे। अगर घर साफ होगा तभी आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। घर की फर्श को साफ करने के लिए हम बाजार से खरीदते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको घर पर ही आसानी से नेचुरल होममेड फ्लोर क्लीनर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं

हर कोई चाहता है कि उसका घर साफ सुथरा रहे। अगर घर साफ होगा तभी आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। घर की फर्श को साफ करने के लिए हम बाजार से खरीदते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको घर पर ही आसानी से नेचुरल होममेड फ्लोर क्लीनर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं -

इसे भी पढ़ें: Home Decor Tips: गर्मियों में घर को सजाने के लिए फॉलो करें ये ट्रेंडिंग होम डेकॉर टिप्स

विनेगर 

विनेगर का इस्तेमाल घर के कई कामों के लिए किया जाता है। आप विनेगर से ना केवल कपड़ों के दाग, बल्कि फ्लोर के दाग-धब्बे भी हटा सकते हैं। विनेगर से नैचुरल फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए एक बर्तन में दो मग गर्म पानी लें। अब इसमें तीन से चार चम्मच विनेगर और एक नींबू का रस निचोड़कर डालें। इसके बाद सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपका होममेड क्लीनर तैयार है।    


स्प्रिट

स्प्रिट का इस्तेमाल करके भी आप होममेड क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी में 5-6 कप हल्का गर्म पानी में एक कप स्प्रिट मिलाएं। अब इससे घर की सफाई करें। आप चाहें तो स्प्रिट की जगह फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक से दो इंच फिटकरी के टुकड़े को गुनगिने पानी में डालें। जब फिटकरी पिघल जाए तो इससे घर की सफाई करें।

इसे भी पढ़ें: बिना मेहनत पाना है चमचमाता किचन तो आजमाएं ये 6 स्मार्ट किचन क्लीनिंग हैक्स

नींबू का रस और बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप आमतौर पर केक या कुकीज़ बनाने के लिए करते होंगे। लेकिन आप इससे होममेड फ्लोर क्लीनर भी बना सकते हैं। इसके लिए  एक बाउल में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा लें। अब इसमें एक नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें ज़रूरत के हिसाब से पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर कर इसका छिड़काव सभी जगह पर करें। कुछ देर बार साफ कपड़े से पोंछ दें।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़