Reuse Paper Coffee Cups: पेपर कप में कॉफी पीने के बाद उसे ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

paper coffee cups
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Feb 11 2024 11:46AM

अगर आप पेपर कॉफी कप में कॉफी लेते हैं, तो इसे कूड़ेदान में फेंकने के बजाय, इसे बतौर प्लांट पॉट इस्तेमाल करें। बस आप कप से लिड हटाएं और उसे अच्छी तरह क्लीन करें। अब आप इसे खाद डालने और अपनी पसंद के बीज बोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉफी पीना तो हम सभी को अच्छा लगता है, फिर चाहे हम घर में हों या बाहर, अक्सर कॉफी को एन्जॉय करते हैं। हालांकि, जब हम घर से बाहर होते हैं तो पेपर कप में कॉफी पीते हैं। अमूमन कॉफी खत्म होने के बाद उस पेपर कप को यूं ही फेंक दिया जाता है। इस तरह उसका सिंगल यूज करना शायद अच्छा विचार नहीं है, जब आप उसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस्तेमाल किए गए कॉफी पेपर कप को रियूज करने के कुछ आइडियाज दे रहे हैं-

प्लांट पॉट के रूप में करें इस्तेमाल

अगर आप पेपर कॉफी कप में कॉफी लेते हैं, तो इसे कूड़ेदान में फेंकने के बजाय, इसे बतौर प्लांट पॉट इस्तेमाल करें। बस आप कप से लिड हटाएं और उसे अच्छी तरह क्लीन करें। अब आप इसे खाद डालने और अपनी पसंद के बीज बोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वे आपकी किचन में खुद की हर्ब्स उगाने के लिए एक बेहतरीन स्पेस सेविंग ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें: Tips To Buy Carpet: लिविंग रूम के लिए कालीन खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, मेहमान भी देखकर रह जाएंगे दंग

स्टोरेज के लिए काम में लें

कॉफी पेपर कप कुछ छोटी-छोटी चीजों के स्टोरेज में भी काम आ सकता है। मसलन, आप पहले कॉफी पेपर कप को अच्छी तरह धो लें और फिर उसके सूखने के बाद आप उसमें बटन आदि रख सकते हैं। इसके अलावा, यह पेन से लेकर कॉटन बड्स और मेकअप आइटम्स स्टोरेज के लिए भी अच्छा ऑप्शन है।

करें कुकिंग

पेपर कप कुकिंग या बेकिंग के दौरान भी आपके बेहद काम आ सकते हैं। अक्सर हम घर में ढोकला से मफिन्स आदि बनाते हैं, लेकिन उसके लिए हमारे पास मोल्ड नहीं होते हैं। हालांकि, अब आपको मार्केट से मोल्ड खरीदने की जरूरत नहीं है। आप इस काम के लिए पेपर कप का इस्तेमाल करें। बस, पेपर कप में बैटर को भरे और कुक करें। एक बार जब आपकी डिश तैयार हो जाए तो पेपर कप को फाड़ दें और उसमें से डिश बाहर निकाल लें।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़