अब फ्रिज में भी खराब नहीं होंगे टमाटर-हरी मिर्च, इस ट्रिक को अपनाएं

 tomatoes and green chillies
Pixabay

बाजार से ताजी हरी मिर्च और टमाटर लेकर आने के बाद भी फ्रिज में जल्दी सडने लगती है। अगर आप भी परेशान हो गए हैं, तो आप इस ट्रिक को जरुर अपनाएं। इस ट्रिक की मदद से आपके फ्रिज में टमाटर और मिर्च सडेंगे नहीं।

बाजार चाहे कितनी भी ताजी सब्जियां लेकर आ जाओ, लेकिन फ्रिज में रखने सडने लगती है। मिर्च और टमाटर हर सब्जी में डाली जाती है। लेकिन जब फ्रिज में हरी-मिर्च रखते हैं, तो जल्द ही खराब हो जाती है। हफ्तेभर में सब्जियां खराब होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस पॉलीथिन को ट्रिक को अपना सकते है। 

 पॉलीथिन में ऐसे में स्टोर कैसे करें टमाटर और हरी मिर्च

 

सब्जियों को जल्द खराब होने से बचाने बचाना चाहते हैं, तो आप अपने टमाटर को हरी-मिर्च को हफ्ते भर तक ताजा रख सकती हैं। इस पॉलीथिन ट्रिक को आप जरुर अपना लें। इसके साथ ही आप पॉलीथिन के अंदर टिशू भी रख सकते हैं। इसके अंदर जमा नहीं भी टिशू पेपर सोख लेगा। मिर्ची को लंबे को समय तक खराब होने से बचाने के लिए आप उसकी डंठल को तोड़कर स्टोर करके रख सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़