Easy Kitchen Tips: किचन में मौजूद कॉकरोच और चींटियों को भगाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

cockroaches and ants in kitchen

किचन में आम जगहों की तुलना में ज़्यादा नमी होती है और रोशनी भी कम होती है। वैसे तो बाजार में कई कीटनाशक उपलब्ध हैं लेकिन कई बार इनमें मौजूद केमिकल से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके कीड़ों और चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं।

आपने अक्सर देखा होगा कि किचन में छोटे-छोटे कीड़े, कॉकरोच या चीटियां लग जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किचन में आम जगहों की तुलना में ज़्यादा नमी होती है और रोशनी भी कम होती है। वैसे तो बाजार में कई कीटनाशक उपलब्ध हैं लेकिन कई बार इनमें मौजूद केमिकल से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके कीड़ों और चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं - 

इसे भी पढ़ें: Easy Home Decor Tips: अगर रहते हैं किराए पर तो कम पैसों में ऐसे सजाएंअपना घर

दालचीनी  

आमतौर पर दालचीनी का सेवन खाने में मसाले के रूप में होता है। लेकिन आप दालचीनी का इस्तेमाल किचन में मौजूद कॉकरोच और अन्य कीड़ों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं। इसकी तेज गंध से कीड़े और कॉकरोच किचन से दूर रहेंगे। इसके लिए किचन के चारों ओर ताज़ी पिसी हुई दालचीनी के पाउडर को छिड़क दें। 

सिरका 

आप किचन से छोटे कीड़ों और चीटियों को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। इस घोल को पूरे किचन में स्प्रे करें। इससे किचन में कीड़े और चीटियाँ नहीं लेगेंगी। 

नीम

नीम के पत्तों का इस्तेमाल किचन से कीड़ों और चींटियों को दूर रखने का एक कारगर घरेलू नुस्खा है। इसके लिए आप किचन में नीम की पत्तियों को रख दें या गुनगुने पानी में नीम का तेल मिलाकर रसोई में इसका छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें: बहुत गजब की चीज़ है ऑलिव ऑयल, इन कामों के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल

बेकिंग सोडा और चीनी

यह घरेलू नुस्खा दादी नानी के जमाने से कीड़ों को दूर करने के लिए इस्तेमाल हो रहा है। इसके लिए बेकिंग पाउडर और शक्कर को बराबर मात्रा में मिला लें। इसे उन सभी जगहों पर छिड़क दें जहां पर कॉकरोच या कीड़े आते हैं।

पुदीना 

पुदीना किचन से कीड़ों को भगाने के लिए आप पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सूखे पुदीने के पत्तों को किचन में रख दें। इसके अलावा आप मिंट एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़