Skin Care: कच्चे दूध के इस्तेमाल से निखारे चेहरे की रंगत, खिली-खिली रहेगी त्वचा

Skin Care
Creative Commons licenses

स्किन की देखभाल में जरा सी लापरवाही त्वचा को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। आपको बता दें कि दूध ना सिर्फ हमारी सेहत बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। स्किन पर कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है।

स्किन की देखभाल में जरा सी लापरवाही त्वचा को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इसलिए हर किसी को पता होना चाहिए कि स्किन पर कब, कैसे और किन चीजों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। आपको बता दें कि दूध ना सिर्फ हमारी सेहत बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।

 

स्किन पर कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है। कच्चा दूध एक्ने की समस्या से लेकर डल स्किन के लिए भी फायदेमंद है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्किन पर कच्चे दूध के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Potato Peels Water: आलू के छिलकों को बालों में इस तरह करें अप्लाई, बुढ़ापे तक नहीं सफेद होंगे बाल

कच्चे दूध से बनाएं टोनर

कच्चे दूध को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ आपका मेकअप अच्छा होगा, बल्कि ड्राई स्किन से भी निजात मिलेगी।

कच्चे दूध का टोनर बनाने के लिए दो चमच कच्चे दूध में 4-5 बूंद गुलाब जल की डालें।

फिर इसे अच्छे से मिक्स कर चेहरे को साफ कर लें और कॉटन की मदद से इस टोनर को अपने फेस पर अप्लाई करें।

त्वचा को करें स्क्रब 

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए और डेड स्किन को रिमूव करने के लिए स्क्रब की सलाह दी जाती है। हांलाकि स्क्रब भी स्किन टाइप के हिसाब से किया जाता है। मार्केट में आपको कई तरह के स्क्रब मिल जाएंगे। लेकिन ऐसी कई नेचुरल चीजें होती हैं, जिनका इस्तेमाल आप स्क्रब के तौर पर भी कर सकती हैं।

कच्चे दूध का इस्तेमाल त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए भी किया जा सकता है। 

कॉफी और ओट्स पाउडर को कच्चे दूध में मिक्स कर चेहरे को स्क्रब करें।

यह दोनों ही चीजें ऑयली स्किन के लिए लाभकारी होती हैं। 

ऐसे पाएं ग्लोइंग स्किन

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम सभी तरह तरह के ट्रीटमेंट और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के काम ना आने पर आप कुछ घरेलू नुस्खे भी आजमा सकती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए कच्चा दूध काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। बता दें कि आप कच्चे दूध से फेस पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें।

फेसपैक बनाने के लिए कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी और बेसन मिक्स करें।

फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।

इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।

इस तरह से आपका फेसपैक बनकर तैयार हो जाएगा।

इस फेसपैक को करीब 10-15 मिनट तक चेहरे पर अप्लाई करें।

इस पैक के रोजाना इस्तेमाल से आपको कुछ ही समय में असर दिखने लगेगा।

इसके साथ ही आपको रोजाना अपने चेहरे की मसाज करनी चाहिए।

रोजाना मसाज करने से त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है और फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम हो सकती हैं।

आप चाहें तो कच्चे दूध से भी चेहरे का मसाज कर सकती हैं।

चेहरे पर ऐसे लगाएं कच्चा दूध

कच्चे दूध का इस्तेमाल स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए होता है। यह आपकी त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करता है।

चेहरे को अच्छे से साफ करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन को डीप क्लीन करता है।

ऑयली स्किन पर एक्ने की समस्या को कम करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बता दें कि कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। यह सिबम को कंट्रोल करता है, जिससे एक्ने की समस्या नहीं होती है।

कई बार स्किन ढीली हो जाती है और लटकने लगती है। ऐसे में कच्चा दूध स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखता है।

गर्मियों के मौसम में टैनिंग रिमूव करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़