Face Packs For Instant Glow: चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए, घर पर बनाएं ये 5 जादुई फेस पैक, पार्टी रेडी स्किन मिनटों में

Face Packs For Instant Glow
Creative Common License

आज हम आपको 5 ऐसे ही बेस्ट फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इनको फेस पर लगाते ही आपकी स्किन ग्लो करने लगती है। अगर आपको किसी पार्टी में जाना हो या फिर डेट पर जा रही हैं, तो इन फेस पैक्स को लगाने से आपकी स्किन निखरने लगती है।

इंस्टेंट ग्लो पाने का सबसे अच्छा तरीका चेहरे पर फेस पैक लगाना है। फेस पैक बनाना आसान होता है और इनको फेस पर लगाना भी आसान है। वहीं सिर्फ 15-20 मिनट में ही इसका असर नजर आने लगता है। लेकिन मार्केट से खरीदे गए फेस पैक्स में कृत्रिम रंग, केमिकल्स और सुगंध होती है। इससे स्किन पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसलिए घर पर बने फेस पैक सबसे ज्यादा अच्छे होते हैं। वहीं आजकल सेलिब्रिटीज भी घर पर बने फेस पैक्स को चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं।

ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 ऐसे ही बेस्ट फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इनको फेस पर लगाते ही आपकी स्किन ग्लो करने लगती है। अगर आपको किसी पार्टी में जाना हो या फिर डेट पर जा रही हैं, तो इन फेस पैक्स को लगाने से आपकी स्किन निखरने लगती है, जैसे आपने अभी-अभी फेशियल करवाया हो।

इसे भी पढ़ें: Korean Skin Care: कोरियन महिलाओं की तरह ग्लोइंग स्किन, चावल के पानी के ये 3 तरीके कर देंगे कमाल

इंस्टेंग ग्लो पाने के लिए फेस पैक्स

हल्दी का फेसपैक

हल्दी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। स्किन को निखारने के लिए दादी-नानी भी अपने समय में हल्दी का इस्तेमाल किया करती थीं। इस फेस पैक में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। यह स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से दूर रखते हैं। यह फेस पैक बनाने के लिए आधा चम्मच हल्दी लेकर इसमें एक चम्मच गुलाबजल और थोड़ा सा दूध मिला लें। हल्दी से आपका चेहरा पीला न पड़े, इसलिए इस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाने के बाद फेस वॉश कर लें। 

बेसन का फेस पैक

स्किन को निखारने में बेसन भी कमाल का असर दिखाता है। बेसन के एक्सफोलिएटिंग गुण टैनिंग को दूर करते हैं। वहीं फेस पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। अगर आपका फेस मुरझाया लग रहा है, तो आप इस फेस पैक को लगा सकती हैं। 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच दही और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर फेस पर 15 मिनट के लिए अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन पर नेचुरली ग्लो आएगा।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

फेस से चिपचिपाहट हटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगा सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमे जरूरत के हिसाब से गुलाबजल मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसको फेस पर 15-20 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे पर चिकनाहट नहीं दिखेगी। वहीं यह फेस पैक ऑयली स्किन के लिए अच्छा है।

टमाटर का फेस पैक

टमाटर भी टैनिंग को कम करता है। इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएटिंग गुण मिलते हैं। आप चाहें तो सादा टमाटर भी फेस पर लगा सकते हैं या फिर टमाटर के गूदे में शहद डालकर इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन खिल उठेगी।

कॉफी का फेस पैक

जिस तरह से कॉफी इंस्टेंट ली जाती है, उसी तरह से इंस्टेंट ग्लो के लिए भी आप कॉफी का फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी पाउडर जरूरत के हिसाब थोड़ी सी हल्दी और शहद मिलाएं। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। इस फेस पैक लगाते समय ध्यान रखें कि आप हल्के गीले चेहरे पर इसको लगाएं, इससे लगाना आसान होगा। वहीं फेस वॉश करते समय ज्यादा तेज से स्किन को न रगड़ें, क्योंकि कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट करता है और रगड़ने से त्वचा पर कट्स लग सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़