Korean Skin Care: कोरियन महिलाओं की तरह ग्लोइंग स्किन, चावल के पानी के ये 3 तरीके कर देंगे कमाल

कोरियन महिलाएं भी अपने स्किन केयर में चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि चावल का पानी अलग-अलग तरह से तैयार किया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से चावल का पानी बना सकती हैं और इसको किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए।
अक्सर कोरियाई लोगों की ग्लास स्किन की काफी तारीफ की जाती है। खासतौर पर लड़कियां चाहती हैं कि उनकी त्वचा कोरियाई महिलाओं की तरह सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आए। लेकिन कोरियन स्किन केयर काफी महंगा होता है। वहीं यह भी समझ नहीं आता है कि फेस पर क्या लगाया जाए और क्या नहीं। वहीं कोरियन लोग भी स्किन केयर में ढेर सारे घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। इन्हीं में से एक नुस्खा चावल के पानी का है।
कोरियन महिलाएं भी अपने स्किन केयर में चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि चावल का पानी अलग-अलग तरह से तैयार किया जा सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से चावल का पानी बना सकती हैं और इसको किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक
ग्लोइंग त्वचा के लिए चावल का पानी
फेस पर चावल का पानी लगाने से त्वचा को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं। इससे फेस को एंटी एजिंग गुण भी मिलते हैं। वहीं चावल का पानी लगाने से स्किन से दाग-धब्बे हल्के होते हैं और झाइयों से भी छुटकारा मिलता है। चावल का पानी इस्तेमाल करने से स्किन में निखार आता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाना चाहती हैं, तो आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चावल भिगोकर पानी बनाएं
आप घर पर कई तरह से चावल का पानी बना सकती हैं। इसको बनाने के लिए 2-3 कप पानी में 1 कप चावल भिगोकर करीब 30 मिनट के लिए रखें। अब आप इस पानी को फ्रिज में स्टोर करके भी रख सकती हैं।
चावल उबालकर बनाएं पानी
आप चावल के पानी को उबालकर भी चावल का पानी बना सकती हैं। इसके लिए एक कप चावल को पकाने के लिए बर्तन में रख दें। जब चावल पक जाए, तो इसका एक्स्ट्रा पानी फेंकने की जगह उसको अलग बोतल में भरकर रख लें।
फर्मेंट करके बनाएं
सबसे पहले चावल को भिगोकर रखें और फिर करीब 1 से 2 दिनों तक पानी में चावल को भिगोकर रखें। इस तरह से चावल फर्मेंट हो जाएगा। इस पानी को छानकर अलग करें और इसको अपने फेस पर लगाएं।
कैसे लगाएं चेहरे पर चावल का पानी
आप चावल के पानी को चेहरे पर टोनर की तरह लगा सकती हैं।
फेस धोने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चावल के पानी को फेस पर स्प्रे करने से स्किन को फौरन ताजगी मिलती है।
फेस को मसाज करने के लिए भी आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अन्य न्यूज़












