20 साल बाद बन रहा रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग, नहीं करना होगा मुहूर्त का इंतज़ार

raksha-bandhan-2019-ka-shubh-muhurat
कंचन सिंह । Aug 12 2019 5:39PM

रक्षाबंधन पर करीब हर साल भद्रा का साया रहता है जिससे राखी बांधने का शुभ मुहुर्त कुछ घंटों का ही रहता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है जिससे बहने 15 अगस्त को सुबह से शाम तक कभी भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन इस बार 15 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्योहार इस बार बहुत खास है, क्योंकि बहनों को राखी बांधने के लिए किसी शुभ मुहुर्त का इंतज़ार नहीं करना होगा। राखी पर ऐसा शुभ संयोग 20 सालों बाद बन रहा है।

इसे भी पढ़ें: मन इच्छाओं की पूर्ति के लिए जरूर करें मंशा महादेव व्रत

नहीं है भद्रा का साया

रक्षाबंधन पर करीब हर साल भद्रा का साया रहता है जिससे राखी बांधने का शुभ मुहुर्त कुछ घंटों का ही रहता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है जिससे बहने 15 अगस्त को सुबह से शाम तक कभी भी भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। धार्मिक परंपरा के अनुसार, भद्रा के साए में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसके अलावा रक्षाबंधन वाले दिन श्रावण नक्षत्र, सौभाग्य योग, सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश करना व चंद्रमा का मकर राशि में प्रवेश करना भी पंडितों के अनुसाबर बहुत खास है। 

इसे भी पढ़ें: शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाए बेलपत्र, खत्म होगी धन संबंधी दिक्कत

यूं सजाएं थाली

रक्षाबंधन के लिए थाली सजाते समय रेशम के कपड़े में केसर, सरसों, चंदन, चावल व दुर्वा रखकर भगवान की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद भाई को तिलक लगाकर दाएं हाथ पर राखी बांधें। आरती उतारकर मिठाई खिलाएं। 

इस रानी ने की थी रक्षाबंधन की शुरुआत

रक्षाबंधन के इतिहास को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है। एक कथा के मुताबिक, मध्य युग में राजपूत व मुस्लिमों के बीच जब लड़ाई चल रही थी। उस दौरान चितौड़ के राजा की विधवा रानी कर्णावती ने अपने राज्य को गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से बचाने के लिए हुमायूं को राखी भेजी थी। फिर हुमायूं ने उनकी रक्षा का वचन देकर उन्हें बहन का दर्जा दिया था और तभी से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। भले ही इस त्योहार की शुरुआत सगी बहनों ने न की हो, लेकिन यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्यार की निशानी है।

- कंचन सिंह

जेम सेलेक्शन्स एक्सक्लूसिव राखी लाया है: राखी को पवित्र माना जाता है जो एक भाई द्वारा अपनी बहन को किए गए वादे की याद दिलाता है, कि वह मरते दम तक उसकी रक्षा करेगा। राखी की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए, जेम सेलेक्शन्स ने विशेष सोने की राखी तैयार की है जिसमें मोती, हरा गोमेद और अमेरिकी हीरे जैसे रत्न जड़े हुए हैं। डिजाइन को सरल और सुरुचिपूर्ण बनाया गया है ताकि एक दिन या एक सप्ताह के बजाय इसे साल भर पहना जा सकें।

Price: INR 51,000.

Availability: Khannagems.com

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़