Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में नहीं की जाती है मंगला आरती, जानिए मंदिर से जुड़ा अनोखा सच

आज हम आपको बांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मंदिर में नहीं होती है। वैसे तो हर मंदिर में मंगला आरती होती है, लेकिन बांके बिहारी मंदिर में रोजाना सुबह मंगला आरती का आयोजन नहीं होता।
पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, बांके बिहारी मंदिर रोज मंगला आरती नहीं होती है। क्योंकि रात के समय ठाकुर जी निधिवन में गोपियों संग रास रचने के लिए जाते हैं। फिर वह रात के तीसरे पहर में ठाकुर जी मंदिर पहुंचते हैं। इस मंदिर में ठाकुर जी की बाल रूप में सेवा होती है। इसी वजह से उनको सुबह देर से उठाया जाता है। बांके बिहारी मंदिर में आरती की शुरुआत ठाकुर जी का श्रृंगार करके श्रृंगार आरती से होती है।
इसे भी पढ़ें: Temples of Barsana: इस होली बरसाना जाने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर करें इन फेमस मंदिरों के दर्शन
कब होती है मंगला आरती
बता दें कि जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं ब्रज वासियों के क्षेत्र में इस पर्व की अलग ही रौनक देखने को मिलती है। जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती का आयोजन किया जाता है। इस दिन सबसे ज्यादा भक्त आरती में शामिल होते हैं। जन्माष्टमी पर रात 12 बजे श्रीबांके बिहारी जी का अभिषेक किया जाता है और फिर इसके बाद मंगला आरती की जाती है। दरअसल, इस दिन श्रीकृष्ण रास रचाने के लिए निधिवन नहीं जाते हैं।
क्यों नहीं होती है मंगला आरती
पौराणिक कथा के मुताबिक जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तो लाला की मनमोहक छवि को देखने के लिए सभी गांव वाले भाव-विभोर हो उठे। कान्हा के प्रति गांव वाले आकर्षित हो गए कि रोजाना लल्ला के दर्शन के लिए जाया करते थे।
इसी वजह से सभी ब्रजवासी रोजाना सुबह सबसे पहले नंद बाबा के घर पहुंच जाते और दूर से खड़े होकर लल्ला को निहारा करते। उस दौरान भगवान की आरती का समय होता था, लेकिन गांव वाले आरती में नहीं जाया करते थे।
असल में ब्रज वासियों को श्रीकृष्ण से इतना अधिक प्यार था कि उनको लगता था कि यदि उन्होंने पूजा के लिए घंटी बजाई तो कान्हा की नींद खुल जाएगी। वहीं छोटे से कृष्ण-कन्हैया शोर सुनकर डर जाएंगे और रोने लगेगा।
वहीं जब स्वामी हरिदास जी ने बांके बिहारी जी की स्थापना की, जब भी व्रजवासियों को यही भाव याद आया। तब से लेकर अब तक इसी प्रेम भाव की वजह से बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती नहीं होती है।
अन्य न्यूज़












