Casper को उतारने की तैयारी में Hyundai, बढ़ेगी TATA Punch की मुश्किलें, पढ़ें पूरी डिटेल

casper
Instagram @hyundai.casper
अंकित सिंह । Mar 4 2023 3:13PM

हुंडई की यह छोटी एसयूवी कार है जिस की खूब तारीफ सुनी गई है। माना जा रहा है कि कैस्पर मॉडल 6 से 8 लाख के बीच आ सकती है। हालांकि, इस को लेकर अब तक बहुत ज्यादा जानकारी नहीं आई है।

भारतीय बाजार में छोटे एसयूवी की डिमांड बढ़ने लगी है। हाल में टाटा की ओर से एक शानदार एसयूवी कार भारतीय बाजार में पेश की गई थी। वह कार टाटा पंच थी। इस कार का भारतीय बाजार में जलवा भी देखा गया। अब माना जा रहा है कि कई अन्य कंपनियां भी अब छोटे एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसी कड़ी में हुंडई इंडिया ने भी बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक हुंडई भारतीय बाजार में कैस्पर मॉडल को उतार सकती है। हुंडई की यह छोटी एसयूवी कार है जिस की खूब तारीफ सुनी गई है। माना जा रहा है कि कैस्पर मॉडल 6 से 8 लाख के बीच आ सकती है। हालांकि, इस को लेकर अब तक बहुत ज्यादा जानकारी नहीं आई है। 

इसे भी पढ़ें: Splendor को टक्कर देने के लिए Honda ला रही है 100cc में किफायती बाइक, जानें इसके बारे में

फिलहाल, यह गाड़ी भारत में नहीं है। लेकिन भारत में लॉन्च होने से पहले इसमें कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि हुंडई की ओर से इस के डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा। यह माइक्रो एसयूवी इग्निस, पंच, किगर और मैग्नाइट को कड़ी टक्कर देंगे। इसे जून-जुलाई से पहले ही भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी है। दावा तो यह भी है कि भारत में इसका नाम भी बदला जा सकता है। इसके Ai3 का नाम दिया जा सकता है। Hyundai की Ai3 माइक्रो SUV उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिस पर हाल ही में लॉन्च हुई Grand i10 Nios और Aura को बनाया गया है। माइक्रो एसयूवी की लंबाई लगभग 3.7-3.8 मीटर होने की उम्मीद है। 

डिजाइन के संदर्भ में में बात करे तो एआई3 को वेन्यू से मिलता-जुलता बनाया गया है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है। कैस्पर 2,000 मिमी व्हीलबेस पर आधारित है और इसकी लंबाई 3,595 मिमी है, लेकिन भारत के लिए नई मिनी एसयूवी लंबाई में 3,815 मिमी और व्हीलबेस 2,450 मिमी होगी। विश्व स्तर पर, कैस्पर 1-लीटर एनए और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल द्वारा संचालित है। वर्तमान में, बाद वाला इंजन अब भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन केवल समय ही बताएगा कि हुंडई की इसे वापस लाने की कोई योजना है या नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़