Mahindra Scorpio N खरीदने पर होगी 1.45 लाख रुपये की बचत, कीमत में घटाव आया, जानें किस वेरिएंट पर मिल रहा है फायदा

mahindra scorpio n price
Instagram

अगर आप भी जबरदस्त एसयूवी कार खरीदने की प्लान कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। दरअसल, Mahindra Scorpio N price जीएसटी परिषद की बैठक की घोषणा के बाद देश में सभी वाहनों की कीमत पर काफी बदलाव हो चुका है। ऐसे में कई कंपनी निर्माताओं ने अपने वाहनों के लिए नई कीमत घोषणा कर दी है। अगर आप Mahindra Scorpio N खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दूं कि Mahindra Scorpio N अब आपको पहले कई सस्ते दामों पर मिलेगी। आइए आपको बताते हैं विस्तार से-

भारत में कुछ ही समय बाद फेस्टिवल की शुरुआत होने वाली है। त्योंहारों में लोग वाहन सबसे ज्यादा खरीदते हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने ग्राहको के लिए Mahindra Scorpio N कीमत में काफी घटाव किया है। आपको बता दें कि, Mahindra Scorpio N price जीएसटी परिषद की बैठक की घोषणा के बाद देश में सभी वाहनों की कीमत पर काफी बदलाव हो चुका है। जिससे कंपनी ने अपने वाहनों के लिए कीमत की घोषणा कर दी है। नवरात्रि या फिर दिवाली पर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप Mahindra Scorpio N नई कीमत जान लें। इस लेख में हम आपको बताएंगे किस वेरिएंट को लेने में सबसे ज्यादा फायदा है।

 

Mahindra Scorpio N खरीदने पर बचत होगी

आपको बताते चले कि, महिंद्रा की ओर से मिड साइज एसयूवी पर स्कॉर्पियो एन को ऑफर किया जाता है। कंपनी की तरफ से Mahindra Scorpio N खरीदने पर 1.45 लाख रुपये की बचत हो रही है।

किस वेरिएंट पर आपकी होगी बचत

हालिए जानकारी के मुताबिक, Mahindra Scorpio N के Z8L वेरिएंट को खरीदने पर 1.45 लाख रुपये आपके बच सकते हैं। जबकि Z8T वेरिएंट को खरीदने पर 1.38 लाख रुपये की बचत हो रही है। इसके अलावा, Z8S वेरिएंट को खरीदने पर आपको 1.10 लाख रुपये की बचत होगी, Z6 वेरिएंट को खरीदने पर 1.06 लाख रुपये की बचत, Z4 वेरिएंट को खरीदने पर 1.03 लाख रुपये की बचत और बेस वेरिएंट Z2 को खरीदने पर 82 हजार रुपये तक की बचत होगी। 

किस तरह से होगी बचत

आपको बता दें कि, स्कॉर्पियो एन को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। ऐसे में इन दोनों तरह के इंजन के विकल्पों पर जीएसटी रेट के बदलावों के बाद 40% ही जीएसटी लगाई जाएगी। हालांकि, पहले इस पर 48% जीएसटी लगाई जाती है। इसलिए अब एसयूवी खरीदने पर काफी बचत होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़