रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट 2025 भारत में लॉन्च, कम दाम में मिल रहे शानदार फिचर्स

Renault Triber Facelift
X@RenaultIndia
अंकित सिंह । Jul 23 2025 7:55PM

यह शुरुआती कीमत है और इसके वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में 14,000 रुपये से 41,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यह चार पर्सोना में उपलब्ध है: ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन।

रेनॉल्ट ने भारत में अपनी ट्राइबर एमपीवी का फेसलिफ्टेड वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की इस एमपीवी, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था, का पहला बड़ा अपडेट है। फेसलिफ्ट अब तीन नए रंग विकल्पों और डिज़ाइन में बदलाव के साथ आती है, जिसमें स्लिमर ग्रिल, एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और नया डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड लेआउट शामिल है। इस एमपीवी में वही इंजन और नया इंटीरियर कलर थीम है। 2025 रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट की कीमत 6.29 लाख रुपये से 9.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई Kia Carens Clavis EV की बुकिंग, कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू

यह शुरुआती कीमत है और इसके वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में 14,000 रुपये से 41,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यह चार पर्सोना में उपलब्ध है: ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन। अब यह ज़ांस्कर ब्लू, शैडो ग्रे और एम्बर टेराकोटा सहित तीन नए रंगों में उपलब्ध है। आगे की तरफ़ से शुरुआत करें तो, इस MPV में अब वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक स्लीक ग्लॉस ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसमें आइब्रो के आकार के LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिए गए हैं। बंपर पर सिल्वर आउटलाइनिंग है और बम्पर के नीचे LED फ़ॉग लैंप दिए गए हैं। इसके आगे की तरफ़ नया Renault लोगो भी दिया गया है।

इसमें 15-इंच के ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जबकि ORVMs, रूफ रेल्स और पुल-टाइप डोर हैंडल्स काले रंग के हैं। इसके व्हील आर्च पर स्लिम बॉडी क्लैडिंग दी गई है। पीछे की तरफ़, फेसलिफ्ट में नए LED टेललैंप्स दिए गए हैं जो ग्लॉस ब्लैक पैनल से जुड़े हैं। इसके बीच में नया Triber बैज भी दिया गया है और कंट्रास्ट के लिए इसमें ब्लैक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इंटीरियर की बात करें तो, फेसलिफ्ट में नए ब्लैक और बेज रंग के केबिन के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट और नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: नए अवतार में लॉन्च हुई बजाज की पल्सर NS400Z, मिल रहे दमदार फीचर्स, जानें कीमत

यह MPV 60:40 स्प्लिट फंक्शन के साथ 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इसमें 7-इंच सेमी-डिजिटल डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, रिमोट कीलेस एंट्री, वायरलेस फ़ोन चार्जर और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्तियों के लिए अलग से एसी वेंट भी दिए गए हैं। सुरक्षा सुविधाओं में अब मानक के रूप में छह एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर और फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इनके अलावा, इसमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और सेंसर युक्त रियर पार्किंग कैमरा जैसे अन्य फीचर्स भी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़