गर्मियों में CNG Car में क्यों लग जाती है आग? परेशानी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

car fire
ANI
अंकित सिंह । May 11 2023 7:34PM

अपनी सीएनजी कार को सुरक्षित रखना है तो आपको जुगाड़ बाजी से बचना होगा। आपको अधिकृत सीएनजी किट का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप जुगाड़ू किट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

भारत में आज हर कोई कार रखना चाहता है। इलेक्ट्रॉनिक्स कार के आ जाने के बाद से इसकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। हालांकि, देश में पेट्रोल-डीजल के अलावा सीएनजी कार की भी खूब मांग है। सीएनजी कार पर्यावरण के लिहाज से काफी सुरक्षित माना जाता है। सीएनजी बेहतर माइलेज के साथ-साथ किफायती भी रहता है। यही कारण है कि चेंज करके लोकप्रियता से ज्यादा देखने को मिल रही है। शहरों में सीएनजी कार के बिक्री भी धड़ल्ले से होती है। हालांकि, गर्मियों के दिनों में थोड़ी सी लापरवाही की वजह से सीएनजी कार में आग लगने की भी खबर आती है। लेकिन हम आपको आज बताते हैं कि आखिर किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने सीएनजी कार को आग लगने से बचा सकते हैं?

कार में कोई जुगाड़ ना लगाएं

अपनी सीएनजी कार को सुरक्षित रखना है तो आपको जुगाड़ बाजी से बचना होगा। आपको अधिकृत सीएनजी किट का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप जुगाड़ू किट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki की Jimny समेत ये 5 गाड़ियां इंडियन मार्केट में होगी लॉन्च, एक की मांग तो खूब है


अपने टैंक को फूल ना कराएं

सीएनजी कार में सबसे ज्यादा जरूरी है कि गर्मियों के दिनों में आप इसे फूल ना कराएं। हिटवेव की वजह से टंकियों के अंदर प्रेशर होता है। अगर आप की टंकी पहले से ही भारी होगी तो इस पर अतिरिक्त दबाव बनेगा और यह फट सकता है। 

सस्ती चीजों का इस्तेमाल ना करें

सीएनजी कार में आप सस्ती चीजों के इस्तेमाल से बचें। एक बार का सस्ता आपको बाद में महंगा पड़ सकता है। बेमेल सिलेंडर या फ्यूल किट आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। सस्ती एक्सेसरीज से बेहतर होगा कि आप किसी ब्रैंड का एक्सेसरीज इस्तेमाल करें। 


रखरखाव जरूर करें

अपनी कार को पूरी तरह से मेंटेन रखें। नियमित अंतराल पर इसकी जांच कराएं। गाड़ी मेंटेन न कराने पर शार्ट सर्किट की भी आशंका रहती हैं। जॉइंट पर कभी भी जंक न लगने दें। 

समय पर बदले सीएनजी फिल्टर

सीएनजी फिल्टर को समय पर बदला जाना चाहिए। अधिक इस्तेमाल किए जाने पर फिल्टर बंद हो सकता है जिसके चलते गाड़ी में कई तरह की समस्याएं सामने आएंगी। 

ना करे स्मोकिंग

कार के भीतर कभी भी स्मोक ना करें। कार के भीतर स्मोक करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। कार के भीतर ही ट्रंक होती है जिसमें गैस भरा जाता है। इसलिए धूम्रपान अच्छा विकल्प नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Market में Tata Nexon की है जबरदस्त डिमांड, अप्रैल में Creta और Brezza को पछाड़ बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार

गैस स्टेशन पर गाड़ी को पूरी तरह बंद करें

सीएनजी रिफिलिंग के वक्त गैस स्टेशन पर आप अपनी गाड़ी को पूरी तरीके से बंद कर दें। इंजन में गैस भरवाने के दौरान छोटी सी भी चिंगारी आग का रूप ले सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़