सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मानहानि का केस करें अगर...'

हाल ही में अमाल मलिक को लेकर सचेत टंडन और परंपरा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अमाल मलिक पर गुस्सा जाहिर किया था और कहा था उन्होंने बेख्याली गाने को लेकर झूठे दावे किए हैं। अब इस पर अमाल ने बात की है।
बिग बॉस 19 के बाद अमाल मलिक सुर्खियों में हैं। इसके पीछे की वजह शो नहीं बल्कि सिंगर सचेत टंडन और परंपरा है। गौरतलब है कि अमाल मलिक पर सचेत टंडन और परंपरा ने आरोप लगाए थे कि बिग बॉस कंटेस्टेंट ने बेख्याली गाने को लेकर झूठे दावे किए हैं कि उन्होंने उनके गाने को लिया है। इतना ही नहीं, दोनों सिंगर ने अमाल से माफी मांगने की डिमांड तक कर दी थी। इसके बाद अमाल मलिक ने इस पर अपनी बात खुलकर रखी है और कहा है कि किसी को कोर्ट जाना है तो वो जाए।
क्या कहा अमाल मलिक ने?
दरअसल, अमाल ने टाइम्स नाउ के एक इंटरव्यू में कहा है कि, 'मुझे गोली भी मार दो, लेकिन सच कहूंगा। यदि कोई इंडस्ट्री में मेरी छवि खराब करना चाहता हैं, जो कि वे करते ही हैं, अगर कोई इंटरव्यूज में कहेगा कि उसने रिमिक्स किया तो किया। कैसे किया वो भी आप देखो।'
अमाल ने आगे कहा कि, किसी का क्रेडिट खाया? नहीं, कभी बोला कि ये गाना मेरा है या बोला कि रीक्रिएट नहीं किया? लोग अपने नाम दूसरे गानों में जोड़ देते हैं और बोलते हैं मैंने बनाया है। मैंने कभी ऐसा नहीं किया।'
क्या कोई ऐसा कंपोज़र है जिसका गाना मैंने रिक्रिएट किया हो और उसने उठकर कहा हो कि मैंने उसका गाना खराब कर दिया? कभी नहीं। आप जाकर देखिए कि पहले क्या हुआ है।”
कोर्ट केस करो अगर....
अमाल ने आगे कहा, 'वो लोग कभी मेरे मुंह पर नहीं बोलते क्योंकि आधे लोग मुझसे डरते हैं और यही सच है। वे लोग मेरे पास आकर मुझसे बात भी नहीं करते। वे इंस्टाग्राम पर कहेंगे और कोई कोर्ट केस नहीं करेंगे। यदि किसी को दिक्कत है तो कोर्ट जाओ सीधा। करो मानहानि का केस अगर आपको लगता है मैंने आपका म्यूजिक कॉपी किया है।'
क्या है पूरा मामला?
हालिए में सचेत और परंपरा ने कहा था कि अमाल का दावा है कि उन्होंने बेख्याली गाना बनाया था, लेकिन ऐसा नहीं है और हमने शाहिद कपूर और कबीर सिंह की टीम के सामने इस गाने को बनाया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि अमाल माफी मांगे, नहीं तो वे कोर्ट चले जाएंगे।












