Fashion Trend: शादी के बाद ससुराल में पहनें ऐसे डिजाइन वाले सूट, देखने वाले भी करेंगे आपकी तारीफ

Fashion Trend
Creative Commons licenses

अगर आप भी शादी के बाद स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए सूट कैरी करना चाहती हैं, तो आपको अपने वॉर्डरोब में इस तरह के सूट शामिल करना चाहिए। इस तरह के सूट आप मार्केट से ले सकती हैं।

शादी के बाद बहुत सारी लड़कियां साड़ी तो कई लड़कियां कंफर्टेबल रहने के लिए सूट पहनना पसंद करती हैं। वहीं अगर आपकी भी हाल-फिलहाल में शादी हुई है और आपके ससुराल में भी शादी के बाद सूट पहनने की इजाजत है। तो आप भी स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए सूट डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। यह सूट हैवी भी लगेंगे, जो आपको नई दुल्हन का लुक देने में मदद करेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ इस तरह के डिजाइन वाले सूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको कैरी करने के बाद आप कंफर्टेबल रहेंगी और लोग आपके सूटों की तारीफ भी करेंगे।

सिल्क प्रिंटेड कुर्ता ट्राउजर सेट

अगर आप फैंसी के साथ आरामदायक सूट के लिए नए डिजाइन का ऑप्शन सर्च कर रही हैं, तो आपको सिल्क प्रिंटेड कुर्ता ट्राउजर सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसका कपड़ा सिल्क का होता है। लेकिन इसमें एम्ब्राइडरी कम की जाती है। इस सूट में आपको सिर्फ नेकलाइन पर वर्क मिलेगा। जिससे सूट हैवी नजर आएगी और दुपट्टा हैवी डिजाइन का मिलेगा। इससे  सूट के साथ आपका लुक भी खिलकर आएगा। आप चाहें तो मार्केट से सूट का कपड़ा लेकर भी इसको बनवा सकती हैं। या मार्केट से रेडीमेड भी ले सकते हैं। मार्केट में आपको 500-1000 रुपए तक में इस तरह का सूट मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Summer Fashion: ऑफिस में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए पहनें ऐसी फुटवियर, हर कोई देखेगा पलट-पलटकर 

प्लाजो कुर्ता सेट 

कई लड़कियों को लैगिंग या फिर पैंट पहनने में दिक्कत होती है। तो ऐसे में आप ससुराल में पहनने के लिए प्लाजो कुर्ता सेट भी ले जा सकती हैं। इस तरह के हैवी वर्क वाले सूट आपको मार्केट में 1000-2000 रुपए के बीच में मिल जाएंगे। अगर आप गोटा या फिर जरी वर्क वाला सूट खरीदेंगी, तो आपको अच्छा लुक मिलेगा। इस तरह के सूट में आपको जॉर्जेट का दुपट्टा मिलेगा। इस तरह के सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स और गले में मंगलसूत्र पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

थ्रेड वर्क अनाकरली सूट सेट

आप चाहें तो ससुराल में पहनने के लिए अनारकली सूट सेट लेकर जा सकती हैं। इस सूट में आपको थ्रेड वर्क से फ्लोरल डिजाइन मिलेगा। इसके साथ आप प्लाजा और दुपट्टा कैरी करें। सूट सिंपल होगा, लेकिन इसकी स्लीव्स और नेकलाइन पर थ्रेड मिलेगा। जिससे सूट का लुक अच्छा लगेगा। इस तरह का सूट मार्केट में आपको 1000-1500 रुपए में मिल जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़