सनस्क्रीन लगाने से आपका चेहरा भी पड़ जाता है काला, क्या है इसके पीछे का कारण?

गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको रोजाना CTM रुटीन को फॉलो करना जरुरी है। एक्सपर्ट भी यही सलाह देते है , लेकिन स्किन पर सनसक्रीन अप्लाई करने से क्या चेहरा काला हो जाता है क्या इसके पीछे का कारण, चलिए आपको बताते हैं। सनस्क्रीन को किस तरह से चेहरे पर अप्लाई करें।
समर सीजन में स्किन का ख्याल रखने के लिए रोजाना अपने स्किन केयर रुटीन में बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में सनस्क्रीन लगाना हम सभी जानते हैं कि त्वचा के लिए कितना जरुरी होता है। क्या आपको पता है कि सनस्क्रीन लगाने से चेहरा काला नजर आने लगता है। त्वचा पर टैनिंग जैसा कालापन दिखने लगता है। चलिए आपको त्वचा की देखभाल करने के कुछ आसान तरीके बताते हैं।
सनस्क्रीन स्किन पर लगाने से क्या होता है?
- सनस्क्रीन त्वचा पर एक एक परत बनाने में मदद करता है, जो आपको सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से सुरक्षा करने में मदद करता है।
- स्किन को ड्राई होने से भी सनस्क्रीन बचाती है।
- वहीं, मेकअप करने से पहले इसे चेहरे पर लगाने से स्किन को केमिकल से भरे इन प्रोडक्ट्स से खतरा भी नहीं होगा।
सनस्क्रीन कैसे अप्लाई करें?
- दिन में कम से कम 2 से 4 बार तक चेहरे पर स्किन केयर के दौरान आखिर में लगा सकते हैं।
- मेकअप करने से पहले इसे चेहरे पर लगाने से यह फेस प्राइमर की तरह यूज कर सकते हैं।
सनस्क्रीन लगाने से क्यों पड़ता चेहरा काला
आजकल मार्केट में कई नामी ब्रांड्स की सनस्क्रीन आपको देखने को मिल जाएंगी, लेकिन जरुरी नहीं है कि ये सभी आपकी स्किन टेक्सचर और टाइप को आसानी से सूट करें। इनमें मौजूद केमिकल किसी स्किन टाइप के लिए सहीं नहीं होती है और सूट न कर पाने के कारण ये अपना ये अपना रिएक्शन छोड़ देती है। इस वजह से सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरे की त्वचा काली नजर आने लगती है।
अन्य न्यूज़












